Breaking

Tuesday, April 14, 2020

आज संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी...




संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी...
> भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया
> लॉकडाउन को लेकर कल यानी 15 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की जाएगी
> 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा
> जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी
> घर से बाहर निकलने के नियम बहुत शख्स होंगे
> चुनिंदा जगहों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी
> देश में 220 लैब काम कर रही हैं
> देश में फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं
> पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन
> हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी
> देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद
> जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास खयाल रखना होगा
> मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना है
> 3 मई यानी दूसरे चरण में 19 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन
> किसी को नौकरी से ना निकाला जाए
> घर पर बने फेस कवर का इस्तेमाल करें
> इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझावों को अमल में लाएं
> आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें
> भारत ने समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की
> हमने वक्त रहते 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया
> 550 केस आते ही देश में लॉकडाउन लगाया गया
> दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर
> लॉकडाउन में लोग सादगी से अपने त्योहार मना रहे हैं
> भारत ने समस्या के बढ़ने का इंतजार नहीं किया
> जब 100 मरीज हुए तो आइसोलेशन का इंतजाम किया गया
> देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं
> राज्य सरकारों ने भी बहुत जिम्मेदारी से काम किया है
> लॉकडाउन और दूरी बनाए रखने से काफी मदद मिला

No comments:

Post a Comment