Breaking

Wednesday, April 29, 2020

उड़ान हौसलों की फाउंडेशन कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण


उड़ान हौसलों की फाउंडेशन  कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण
जरूरतमंद महिलाओं को 5100 सेनेटरी पैड का  देने का लक्ष्य-रेखा धीमान
(संजय) नरवाना।  आज हम सभी इस मुश्किल भरे वक्त में दो वक्त के राशन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं। क्योंकि हर किसी को अपना पेट की चिंता सताए रखती है। ऐसे में समाज सेविका व गांव पीपलथा की बेटी रेखा धीमान ने घायल का दर्द घायल जाने के मर्म को समझते हुए बुधावार को नरवाना की स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड व माक्स वितरण किए ताकि महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान किसी भी परेशानी को समाना ना करने पड़े। उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की डायरेक्टररेखा धीमान ने बताया कि  उनकी संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए 5100 सेनेटरी पैड वितरित करने का लक्ष्य रखा है। धीमान ने स्लम बस्तियों में महिलाओं, बच्चों व बजुर्ग को इस करोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के चलते हैं महिलाओं को अपनी प्राथमिक जरूरत सेनेटरी पैड खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा है और ग्रामीण व स्लम बस्तियों में रहने वाली में महिलाओ की पहुंच से बाहर है इसलिए महिलाओं की जरूरत को समझते हुए इस वैश्विक संकट की घड़ी में 5100 सैनेटरी पैड व मास्क जरूरतमंद महिलाओं तक निशुल्क पहुंचाएगी। इसके साथ ही रेखा धीमान ने सरकार से निवेदन किया कि जिस प्रकार राशन कोटा में भोजन सामग्री निशुल्क भिजवा रहें हैं, उसी प्रकार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड भी भोजन सामग्री के साथ भिजवाए जाएं ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं को सैनेटरी पैड प्राप्त हो सके। इस मौके पर संस्था के महासचिव सैडी धीमान, सदस्य मजूं कागंरा भी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment