Breaking

Showing posts with label युवा-रोजगार. Show all posts
Showing posts with label युवा-रोजगार. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

May 20, 2020

सीआरएसयू के बड़े अधिकारियों को एक साल मोबाइल, टेलीफोन के बिल व रिफ्रेशमेंट का चार्ज नहीं मिलेगा -विश्वविद्यालय में रेगुलर भर्तियां पर फिलहाल रोक

(संजय)जींद, 20 मई।  चौधरी रणबीर सिंह विश्व विद्यालय ने लॉकडाउन के चलते कई अहम फैसला लिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टीचिंग, नाॅन टीचिंग सहित वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित सभी बड़े अधिकारियों के आगामी एक साल तक मोबाइल, टेलीफोन के बिल व रिफ्रेशमेंट के चार्ज दिए जाने पर रोक लगा दी है। यह निर्णय सीआरएसयू की फाइनेंस कमेटी की हुई बैठक में लिया गया। प्रदेश के अंदर हालात सामान्य होने के बाद ही नई रेगुलर भर्तियां विश्वविद्यालय में की जाएंगी। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

जरुर पढ़े- लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी, जिसमें कुछ निर्णय लिए गए थे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे प्रदेश को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रदेश सरकार पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े, इसलिए कमेटी ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं। इनमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के साथ-साथ वाइस चांसलर रजिस्ट्रार स्तर के बड़े अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं को एक साल के लिए रोका गया है,जिसमें मोबाइल व टेलीफोन के बिल व उनके रिफ्रेशमेंट चार्ज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले दिनों खर्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया था। विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कंसेशन एक वर्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय सिर्फ खिलाड़ियाें, विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए जो जरूरी खर्च होंगे, केवल वही करेगा। इसमें ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रयोग होने वाले उपकरण, कंप्यूटर लैब,साइंस लेबोरेटरी के उपकरण ही शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के अहम तीन प्रोजेक्ट जिसमें लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण होना था, उनके निर्माण को भी फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश सरकार की उच्चतर शिक्षा परिषद को 10 बिंदुओं पर सुझाव पहले ही भेजे जा चुके हैं ताकि शिक्षा व्यवस्था को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Sunday, May 10, 2020

May 10, 2020

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट नही बनने देगे, ज़िला प्रशासन तुगलकी फ़रमान वापिस ले – कुलवंत मलिक (प्रधान गैर शिक्षक संघ)

आज मीटिंग के बाद यूनिवर्सिटी कुलपति को शिक्षक व गैर शिक्षक संघ का सोपा गया ज्ञापन
चेयरमैन DDMA, रोहतक द्वारा जारी पत्र, जिसमे यूनिवर्सिटी की जमीन शमशान के लिए उपयोग करने के आदेश 

(विनय ) रोहतक-  महर्षि दयानंद विश्विध्यालय की ज़मीन पर ज़िला प्रशासन द्वारा शमशानघाट बनाने के आदेश पर आज यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ व गैर शिक्षक संघ ने ऑनलाइन मीटिंग कर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गैर शिक्षक संघ के प्रधान कुलवंत मलिक से हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने ख़ास बातचीत की जिसमे मलिक ने बताया कि पिछले दिनों रोहतक ज़िला उपायुक्त आर एस वर्मा द्वारा  तुगल्की फ़रमान मीडिया के माद्यम से देखने मे आया है हमारे शिक्षण संस्थान की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बात कही गई है जिसको विश्विध्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक किसी भी सूरत में सहन नही करेंगे। उनका कहना था कि ज़िला प्रशासन विश्वविद्यालय की ज़मीन पर शमशान घाट बनाने की बजाय कोई अन्य विकल्प तलाश करे।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

अनुमति दी जाति है तो करेगे धरना प्रदर्शन 

कुलवंत मलिक ने बताया कि जिस जगह पर प्रशासन शमशान घाट बना रहा है वो एमडीयू की ज़मीन है और उसके पूर्व दिशा में ओमैक्श सिटी के रिहायशी मकान व फ़्लैट है। इस ज़मीन के पश्चिम दिशा में हॉस्टल है। उतर दिशा में स्कूल है व दक्षिण दिशा में कन्हेली गांव है। अगर नियमोंं की बात करें तो एक विश्वविद्यालय स्वायत्त शिक्षण संस्थान होता है और उसकी ज़मीन पर ज़िला प्रशासन का कोई अधिकार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से जारी निर्देश के अनुसार भी कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के लिए इस रिहायशी जगह पर शमशान घाट बनाना घातक सिद्ध होगा। बावजूद इसके यदि अनुमति दी जाती है तो हम किसी भी सूरत में एमडीयू की इस ज़मीन पर शमशान घाट नहीं बनने देगे। अगर ज़रूरत पड़ी तो विश्विध्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक संघ लोकडाऊन तोड़ कर सोशल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे। जिसकी जिम्मेवारी विश्विध्यालय प्रसाशन व सरकार की होगी | इसी बारे मे आज ऑनलाइन मीटिंग करने बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र सोपा गया है |

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

हरियाणा की एनसीसी कैडेट सिमरन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीता विषेश पुरस्कार

(मनवीर). नई दिल्ली बैस्ट कैडेट प्रतियोगिता में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट मानवी रावत ने प्रथम तो माता सुंदरी कालेज की कैडेट फरहिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही डांस प्रतियोगिता में माता सुंदरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी सिंह ने प्रथम तो देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आनलाइन बैस्ट कैडेट व डांस प्रतियोगिता के जरिए एनसीसी कैडेटों ने कोरोना पर विजय पाने का संदेश दिया |वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक वीरता के निदेशक सीताराम ने बताया कि वीरता युवा शक्ति सगंठन द्वारा प्रत्येक माह विधार्थीयों हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिसका मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को ना केवल अपने देश की संस्कृति से जोडना है। बल्कि अपने जीवन के उद्देश्य को भी प्राप्त करने में मदद करना है
इस अप्रैल माह में वैश्विक महामारी कोविड - 19 के कारण सम्पूर्ण देश में बंद होने के बावजूद वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा यह कार्यक्रम कोरोना के विरूद्ध लडाई पर ऑनलाइन बैस्ट कैडेट कैडेट व डांस प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया। इसमें पूरे देश से एनसीसी के कुल 632 विधार्थीयों ने घर रहकर भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस महामारी पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए पुरे जोश के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा को दिखाया। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन पत्रकार चंदा कुमारी, दिल्ली निदेशालय में कार्यरत जी सी आई नीवा सिंह, चंचल सिंह कलाकार, वीरता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, यूथ फोर नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल रंजन द्वारा ऑनलाइन किया गया, जिसमें बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में सीनियर विंग में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की  जूनियर अंडर ऑफिसर मानवी रावत ने प्रथम, माता सुदंरी कालेज की सिनियर अंडर आॅफिसर फरहिन, वहीं जूनियर डिविजन में पुरस्कार हासिल करने में कैडेट तुषार, कैडेट हर्ष मिश्रा - वही डांस प्रतियोगिता में माता सुदंरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, व देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने द्वितीय व उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषेश पुरस्कार हेतु दिल्ली निदेशालय से कैडेट राशि कथपालिया कैडेट सावित्री जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट लता बिष्ट बिहार निदेशालय की कैडेट बरखा कुमारी हरियाणा निदेशालय की कैडेट सिमरन उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट प्रियंका ठाकुर व कैडेट रीया अग्रवाल व हंसराज कालेज की कैडेट नेहा दयाल को चयनित किया गया। विजेताओं को वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 में  सम्मानित किया जाएगा।

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

उड़ान हौसलों की फाउंडेशन कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण


उड़ान हौसलों की फाउंडेशन  कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण
जरूरतमंद महिलाओं को 5100 सेनेटरी पैड का  देने का लक्ष्य-रेखा धीमान
(संजय) नरवाना।  आज हम सभी इस मुश्किल भरे वक्त में दो वक्त के राशन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं। क्योंकि हर किसी को अपना पेट की चिंता सताए रखती है। ऐसे में समाज सेविका व गांव पीपलथा की बेटी रेखा धीमान ने घायल का दर्द घायल जाने के मर्म को समझते हुए बुधावार को नरवाना की स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड व माक्स वितरण किए ताकि महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान किसी भी परेशानी को समाना ना करने पड़े। उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की डायरेक्टररेखा धीमान ने बताया कि  उनकी संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए 5100 सेनेटरी पैड वितरित करने का लक्ष्य रखा है। धीमान ने स्लम बस्तियों में महिलाओं, बच्चों व बजुर्ग को इस करोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के चलते हैं महिलाओं को अपनी प्राथमिक जरूरत सेनेटरी पैड खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा है और ग्रामीण व स्लम बस्तियों में रहने वाली में महिलाओ की पहुंच से बाहर है इसलिए महिलाओं की जरूरत को समझते हुए इस वैश्विक संकट की घड़ी में 5100 सैनेटरी पैड व मास्क जरूरतमंद महिलाओं तक निशुल्क पहुंचाएगी। इसके साथ ही रेखा धीमान ने सरकार से निवेदन किया कि जिस प्रकार राशन कोटा में भोजन सामग्री निशुल्क भिजवा रहें हैं, उसी प्रकार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड भी भोजन सामग्री के साथ भिजवाए जाएं ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं को सैनेटरी पैड प्राप्त हो सके। इस मौके पर संस्था के महासचिव सैडी धीमान, सदस्य मजूं कागंरा भी मौजूद रहें।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हैं आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सीनियर IAS प्रीति सूदन मूल रूप से हरियाणा की है


स्जीपेशल स्टोरी (नेहा)  हां, दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही सीनियर IAS प्रीति सूदन, जिनका नाम भारत में कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों के दौरान तकरीबन हर रोज मीडिया में सुर्खियां बनता है, जो इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं ।

आपका जन्म 30/04/1960 को हुआ और आप मूल रूप से हरियाणा से संबंध रखती है और विश्वविख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी और प्लानिंग में एम.फिल की डिग्री हासिल की है , आपने पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट में वाशिंगटन से पढ़ाई की है व अर्थशास्त्र से पीएचडी है ।आप पर पूरे देश को गर्व है ।

आप देश में कोरोना की रोकथाम को लेकर इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हर राज्य के साथ समन्वय के साथ काम कर रही है ।

आप 1983 बैच की आंध्र प्रदेश कैडर की आईएस है।

आप रक्षा मंत्रालय के अलावा, आंध्र प्रदेश के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में व भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर व 2019 से स्वास्थ्य सचिव के तौर पर काम कर रही हैं।

आप वल्डबैंक में भी कंसल्टेंट की भूमिका निभा चुकी हैं।

आपको बिजनेस वर्ल्ड ने भारत की सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में जगह दी थी ।

आप मोदी सरकार की सबसे सफल व दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम AYUSHMAN BHARAT YOJNA की प्लानिंग और क्रियान्वयन का भी मुख्य हिस्सा रही हैं ।

कोरोना से लॉक डाउन के बाद जब लाखो प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे तो आपने पलायन को रोकने व बेहतरीन रखरखाव को लेकर राज्यों को पत्र लिखा था ।

विषम परिस्थितियों में भी देश के स्वास्थ्य विभाग ने जितना बेहतरीन कार्य किया वो आज पूरे विश्व में काबिलेतारिफ है । हरियाणा बुलेटिन न्यूज आपके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घ आयु व उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।

Wednesday, April 15, 2020

April 15, 2020

हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती को दी हरी झंडी -इंटेंसिविस्ट, स्टाफ नर्स, ओटीए आदि को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा राज्य के लिए 21 जिला अस्पतालों के लिए होंगी भर्ती

चंडीगढ़, 15 अप्रैल।
कोरोना महामारी के दौरान राज्य के 21 जिलों में अलग-अलग 32 पदों के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन पदों में इंटेंसिविस्ट का एक पद, ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 5 पद, स्टाफ नर्स / नर्सिंग सिस्टर के 20 पद, ओटीए/ओटी टेक्नीशियन/एनेस्थिसिया टेक्नीशियन के 5 पद और काउंसलर का एक पद शामिल हैं। इससे एक वर्ष के लिए 44, 60, 40,000 रुपये का वित्तीय व्यय होगा।
-वेंटिलेटर खरीदने की दी अनुमति
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुख्यमंत्री के बजट भाषण के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों हेतू 81 वेंटिलेटर खरीदने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल पंचकूला में उपर्युक्त मैनपावर पहले से ही कार्यरत है और अब राज्य के शेष 21 जिलों में भी इसे दोहराने का निर्णय लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा महामारी के दौरान स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्स के 1584 पद, फार्मासिस्ट के 92 पद, प्रयोगशाला टेक्नीशियन के 307 पद और रेडियोग्राफर के 197 पदों को भरने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त सभी पद मुख्य सचिव की आउटसोर्सिंग नीति के भाग-2 के तहत भरे जाएंगे।