Breaking

Thursday, May 7, 2020

अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में चित्रकार दीपक को मिला दूसरा पुरस्कार , पुरस्कार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे दान : दीपक कौशिक

दीपक कौशिक
(संजय)जींद, लॉकडाउन के दौरान जींद के युवा चित्रकार दीपक कौशिक कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी कला को हथियार बनाकर लड़ रहे हैं और कार्टून, रोड पेंटिंग, आँनलाइन कला प्रतियोगिता, आल इंडिया कला प्रदर्शनी के आयोजन से लोगों को कोरोना महामारी से जागृत करने में लगे हैं। दीपक कौशिक ने हाल ही में उड़ीसा के बालासोर में आन लाइन आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की। इस प्रदर्शनी में दीपक कौशिक के कार्टून चित्र को द्वितीय स्थान हासिल किया है। कला प्रदर्शनी का आयोजन श्री कलाक्षेत्र आर्टिस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन तिरुपति (आंध्रप्रदेश) द्वारा करवाया गया था। इसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार राशि मिलेगी। दीपक कौशिक ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि से जो भी पुरस्कार की धनराशि उन्हें प्राप्त होगी यह राशि वह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे। ताकि करोना की जंग में वह भी अपना सहयोग देश के लिए दे सकें। दीपक कौशिक की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए संस्कार भारती के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, गोपाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, युवा मित्र मंडल, इतिहास संकलन समिति, सेवा भारती, सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी व अन्य कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी।

No comments:

Post a Comment