Breaking

Thursday, May 28, 2020

मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा, विधायकों के कामों को प्राथमिकता के आधार पर करें

(मनोज)चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Chief Minister Manohar Lal) ने अफसरों से विधायकों की बात को प्राथमिकता के साथ में सुनने के लिए कहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों इस तरह की शिकायतें मिल रहीं थी कई अफसर विधायकों तक के फाेन नहीं उठाते हैं इस पर सीएम ने कड़ा संज्ञान लिया है। अधिकारियों द्वारा विधायकों की बात नहीं सुने जाने और फोन नहीं उठाने की शिकायतों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के सामने बात रखी जाने औऱ बाद में स्पीकर द्वारा सीएम को अवगत कराकर इस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की विधायकों की सुनवाई पूरे ध्यानपूर्वक करें और उनको भरपूर मान सम्मान दें। विधायकों की बात की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना

 मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि कांग्रेसी नेता आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। खासतौर पर उन्हें कोरोना संक्रमण के काल में औच्छी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को शायद समझ नहीं है, अगर समझ होती तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते। उन्होंने कहा जल्द किसानों की सारी पेमेंट चली जाएगी। सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास में कोई काम नहीं है, हमने किसानों, आढ़तियों की हर बात को सुना है।

टिड्ढी दलों के खतरे पर बोले मुख्यमंत्री

 टिड्डी दल से गंभीर खतरा पैदा हो गया है। दल जहां आक्रमण करता है, वहां नुकसान करता है। सरकार इस मामले पर ध्यान रखे हुए हैं और सरकार की टिड्डी दलों का मुकाबला करेगी। पश्चिमी हरियाणा और राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों में टिड्डी दलों का हमला हो सकता है। उसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है।

No comments:

Post a Comment