(मनोज)चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Chief Minister Manohar Lal) ने अफसरों से विधायकों की बात को प्राथमिकता के साथ में सुनने के लिए कहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों इस तरह की शिकायतें मिल रहीं थी कई अफसर विधायकों तक के फाेन नहीं उठाते हैं इस पर सीएम ने कड़ा संज्ञान लिया है। अधिकारियों द्वारा विधायकों की बात नहीं सुने जाने और फोन नहीं उठाने की शिकायतों को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के सामने बात रखी जाने औऱ बाद में स्पीकर द्वारा सीएम को अवगत कराकर इस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की विधायकों की सुनवाई पूरे ध्यानपूर्वक करें और उनको भरपूर मान सम्मान दें। विधायकों की बात की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Thursday, May 28, 2020
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा, विधायकों के कामों को प्राथमिकता के आधार पर करें
MLAs work on priority
Labels:
haryana news,
IAS Haryana,
MLA Haryana,
MLAs work on priority
Location:
Haryana, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment