Breaking

Wednesday, June 24, 2020

तीन इंटीग्रेटेड आरओबी के निर्माण के लिए 207.29 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

चण्डीगढ़, 24 जून- हरियाणा सरकार ने जिला रेवाड़ी में तीन इंटीग्रेटेड आरओबी के निर्माण के हेतु 207.29 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
         एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के इस आशय के एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है।
         उन्होंने बताया कि जहां पर ये इंटीग्रेटेड आरओबी बनाए जाएंगे उनमें लेवल क्रॉसिंग संख्या 1 (रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन पर रेलवे आरडी किलोमीटर 2.05 तथा रेवाड़ी-पटौदी रोड पर किलोमीटर 49.780), लेवल क्रॉसिंग संख्या 1ए (रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन पर रेलवे आरडी किलोमीटर 2.03 तथा राव अभय सिंह चौक से किलोमीटर 2.580 पर हुडा बाइपास रोड) तथा लेवल क्रॉसिंग संख्या 56 स्पेशल (रेवाड़ी-दिल्ली रेलवे लाइन पर रेलवे आरडी किलोमीटर 80/3-4 तथा राव अभय सिंह चौक से किलोमीटर 2.50 पर हुडा बाइपास) शामिल हैं।
         प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा आवश्यक सुविधाओं की शिफ्टिंग और भूमि अधिग्रहण आदि को छोडक़र रेलवे के हिस्से और एप्रोचिज के निर्माण की लागत का 50 प्रतिशत खर्च वहन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment