(रविन्द्र वर्मा) रोहतक- एकादशी के पावन अवसर पर श्री 1008 स्वामी कपिल पुरी जी महाराज के सौजन्य से सभी सफाई योद्धाओं को मास्क व सैनिटाइजर व डेरे पे सभी सफाई योद्धाओं को दूघ व प्रसाद के रूप में सभी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया इस कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई रोहतक के प्रधान संजय बिडंलान को आशीर्वाद दिया तथा इस कोरोना महामारी में कर्मचारियों की व संजय प्रधान नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रशंसा की इस अवसर पर निमन मौजूद रहे जिला प्रधान अशोक डुलगच, महासचिव सरवन बोहत, कोषाध्यक्ष विकी बिड़लान सोनू हरजाई(उपप्रधान),राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुनाल बिड़लान भी मौजूद रहे और डेरे के सभी सेवादारों ने सफाई योद्धाओं पे पुष्प वर्षा की व सफाई कर्मचारियों का आकर हौसला बढ़ाया नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई रोहतक ने श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज जी का धन्यवाद किया*
Wednesday, June 3, 2020
श्री 1008 स्वामी कपिल पुरी जी महाराज ने सफाई योद्धाओं को मास्क व सैनिटाइजर बांटे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment