Breaking

Showing posts with label Rohtak News. Show all posts
Showing posts with label Rohtak News. Show all posts

Sunday, August 7, 2022

August 07, 2022

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोडवेज ने बसों के किराए में की बढ़ोतरी:भिवानी का बस किराया 52 से बढ़कर 62 रुपए, दादरी के लिए देने होंगे 69 रुपए

रोहतक : बसों के दो मार्ग पर चलने यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। रोडवेज विभाग ने टोल प्लाजा की फीस का हवाला देकर किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे काफी संख्यामें यात्रियों को अब पहले से अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। इसमें रोहतक से भिवानी जाने के लिए बामला के पास नए टोल प्लाजा पर अब टोल फीस देने की बात कही गई है। जिससे भिवानी जाने वालों के लिए किराए में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
*यात्रियों की जेब पर पड़ा बोझ, अब 8 से 10 रुपए देने होंगे अतिरिक्त*

इसमें पहले यात्रियों को 52 रुपए किराया देना पड़ता था, लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद 62 रुपए देने पडेंगे। इसके अलावा रोहतक से दादरी बस सेवा के लिए करडी मोड पर टोल फीस देने का हवाला देकर किराए में 8 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिससे रोहतक से दादरी के लिए पहले यात्रियों को 61 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 69 रुपए देने होंगे।
रोडवेज में बढ़े हुए किराए की सूची परिचालकों को दे दी है। इन दोनों जगहों के लिए प्रतिदिन सफर करने वाले करीब 900 यात्रियों का आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि टोल फीस के कारण ही केवल दो जगहों के किराए में बढ़ोतरी की गई है। बाकी मार्गों के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर पहली व्यवस्था के अनुसार ही किराया लिया जा रहा है।

Friday, April 15, 2022

April 15, 2022

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

भिवानी : सरकारी स्कूल जहां नए सत्र के दाखिलाें काे लेकर प्रवेश उत्सव मना रहे हैं, वहीं प्राइवेट स्कूल फीस उत्सव मनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्याेंकि बिना किसी अनुमति के प्राइवेट स्कूलाें ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एनुअल चार्ज जाेड़कर मासिक ट्यूशन फीस में प्रति छात्र 1300 से लेकर 1500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक जिले में किसी भी प्राइवेट स्कूल ने फीस वृद्धि के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति तक नहीं ली है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है।
इस सत्र से प्राइवेट स्कूल प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओ से एडमिशन फीस नहीं ले रहे हैं, जाे लगभग 10 से 14 हजार रुपये प्रति छात्र हाेती थी, लेकिन इस बार एडमिशन फीस और एनुअल चार्ज काे मासिक फीस में जाेड़ दिया गया है। इससे पिछले साल की बजाय इस बार प्राइवेट स्कूलाें में अपने बच्चाें काे पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे प्रति बच्चा 4 से 10 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने हाेंगे।
*किसी स्कूल ने नहीं ली फीस वृद्धि की अनुमति*

नियमाें के अनुसार प्राइवेट स्कूल प्रति साल पांच प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद वह 10 प्रतिशत तक फीस की वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलाें काे फार्म-6 भरना हाेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले के किसी भी प्राइवेट स्कूल ने 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की भी अनुमति अभी नहीं ली है, जबकि अधिकतर स्कूलाें ने अपनी मर्जी से ही सालाना 4 से 10 हजार रुपये तक प्रति छात्र के हिसाब से फीस के ताैर पर वृद्धि कर दी है।
*विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरकर बढ़ा सकते हैं फीस*
प्राइवेट स्कूलाें ने मासिक ट्यूशन फीस 60 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, लेकिन नियमाें के अनुसार दस प्रतिशत ही फीस बढ़ सकती है। इसके लिए भी शिक्षा विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरना हाेता है अाैर फीस वृद्धि का कारण दर्शाना हाेता है। स्वीकृति के बाद ही फीस वृद्धि की जा सकती है।
*इस तरह अभिभावकों की जेब कर रहे हैं ढीली*

पिछले साल पहली से पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे काे शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे सभी तरह की फीस समेत साल में 35 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार स्कूलाें द्वारा एडमिशन फीस न लेने के बावजूद 45 से 48 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 9 वीं से 10वीं तक की पढ़ाई पर स्कूल फीस के रूप में अभिभावकों काे प्रति छात्र 6 से 7 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने हाेंगे। पहले शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में 9वीं व 10वीं की प्रति छात्र साल भर की फीस लगभग 38 हजार रुपये थी, जबकि इस बार 44 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 11वीं व 12वीं तक पिछले साल एडमिशन फीस समेत अभिभावकों काे प्रति छात्र 44 से 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार उन्हें 48 से 49 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
*12 से 17 आयु के हैं 70 हजार बच्चे*

जिले में 12 से 17 आयु तक के लगभग 70 हजार बच्चे है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत बच्चे प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाई कर रहे हैं, अगर औसतन प्रत्येक बच्चे पर सात हजार रुपये सालाना अतिरिक्त फीस ली गई ताे अभिभावकों की जेब पर 29 कराेड़ से ज्यादा की राशि का अतिरिक्त बाेझ पड़ेगा। इसी तरह से अगर पांच से 11 साल तक के प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें काे जाेड़ा जाए ताे यह अतिरिक्त राशि 35 कराेड़ रुपये से भी अधिक हाे सकती है।

*बिना अनुमति फीस बढ़ाने हाेगी जांच: डीईओ*

जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल फार्म 6 भरने के बाद ही 10 प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं। इससे भी अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी ने बिना अनुमति के फीस बढ़ाई है ताे उसकी जांच की जाएगी।

Monday, November 15, 2021

November 15, 2021

विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
रोहतक :  सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति ने जिला विकास भवन में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया। इस सम्मान समारोह में एक्साइज सुप्रिडेंट रोहित शर्मा, हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर राजकुमार कपूर, रणबीर बड़वासनी, कलाकार राघवेंद्र मलिक, रामकेश जीवनपुर, अमित समचाना, जनक बाप्पोड़ा,  समाज सेवी कुलवंत जैन और डॉ भूषण कथूरिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे। हिंद केसरी बाली शर्मा, स्वर कोकिला मीनाक्षी पांचाल और गजेंद्र फोगाट को संस्था ने विलक्षणा कला एवं संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया। दर्शना कुमारी के मंच संचालन ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने बताया कि समाजहित में कार्य कर रही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनके कार्यों को उजागर करके अन्य लोगों को प्रेरित करना ही इस सम्मान समारोह का मकसद था। डॉ सुलक्षणा ने बताया कि कई राज्यों की लगभग 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 
      
केरल निवासी डॉ रम्या, उत्तर प्रदेश निवासी डॉ ज्योति रानी, राजस्थान निवासी संजीव बेदी, दिल्ली निवासी मंजू शर्मा, पंजाब निवासी डॉ विनोद, सोनीपत निवासी प्रदीप अत्रि, प्रमोद कुमार  सहित 21 लोगों को विलक्षणा समाज सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकार आर एस माथुर, चन्द्र शेखर मेहता तथा राजेश शर्मा को निष्पक्ष एवं बेबाक पत्रकारिता के लिए विलक्षणा बुलंद आवाज से सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। राजकुमार के सांस्कृतिक दल ने हरियाणवी नृत्य से सभी दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। संस्था की संस्थापिका डॉ सुलक्षणा की बेटी विलक्षणा ने हरियाणवी नृत्य से वहां उपस्थित सभी विभूतियों का मन मोह लिया।

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

रोहतक : सदर थाना क्षेत्र में मकड़ौली रोड पर एक्सिस बैंक लूटने आए पांच बदमाशों से निहत्था सुरक्षा गार्ड भिड़ गया। बदमाशों ने गार्ड की कनपटी के पास गोली मार दी। गार्ड फिर भी लड़ता रहा। गार्ड के साहस को देखकर बदमाश बैंक में घुसने की हिम्म्त नहीं जुटा पाए और फरार हाे गए। घायल गार्ड को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, मकड़ौली रोड पर गांव के पास ही एक्सिस बैंक की शाखा है। 
सोमवार दोपहर के समय दो बाइकों पर पांच बदमाश वहां पर पहुंचे। जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर घुस गया। गेट पर तैनात गार्ड धामड़ गांव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र ने उसे टोक दिया और बैंक में आने की वजह पूछी। इसी बीच बदमाश ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। दूसरे बदमाश भी वहां पर आ गए। तभी एक बदमाश ने गोली चला दी, जो वीरेंद्र की कनपटी को छूती हुई निकल गई और वह लहुलूहान हो गया। वीरेंद्र ने घायल होने के बावजूद उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही सदर थाना के इंस्पेक्टर शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सुरक्षा को लेकर सवाल लॉकडाउन के दौरान भी बैंक खुला हुआ था। गार्ड के पास हथियार भी नहीं है। इसके अलावा सुनसान क्षेत्र में बैंक शाखा खोली गई है। रात को चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं है। इसी बात का फायदा उठा कर बदमाशाें ने लूट का प्रयास किया। बदमाश लूटपाट की नीयत से बैंक में आए थे, लेकिन गार्ड ने उनका डटकर मुकाबला किया। घायल गार्ड की हालत में सुधार है। जिसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। - इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, थाना प्रभारी सदर

Friday, April 30, 2021

April 30, 2021

रोहतक में धार्मिक स्थल पर बवाल

रोहतक में धार्मिक स्थल पर बवाल 

रोहतक : के अस्थल बोहर स्थित औघड़ पीर डेरे के साधु रामकुमार नाथ का शुक्रवार को निधन हो गया। डेरे के महंत रमेश नाथ और राजकुमार नाथ को डेरे से बाहर करके कुछ लोगों ने गद्दी पर अन्य महंत को बिठा दिया था। इसको लेकर लंबे समय से धरने-प्रदर्शन भी किए गए। मिशन एकता समिति की अध्यक्ष कांता आलड़िया ने साधु का निधन तनाव में आने से होने की बात कही और समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर धरने पर बैठ गई।

धरने पर बैठी कांता आलड़िया ने आरोप लगाया कि साधु रामकुमार नाथ की मौत के जिम्मेदार बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ और जिला प्रशासन के अधिकारी हैं। इन सबने मिलकर ही डेरे से महंत रमेश नाथ और उनके गुरु भाई राजकुमार नाथ को बाहर निकालते हुए डेरे पर कब्जा कराया था। रामकुमार नाथ औघड़ पीर डेरे के महंत रमेश नाथ के गुरु भाई थे। लंबे समय से दोनों डेरे में साथ रह रहे थे। 27 मार्च को दोनों किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। पीछे से अन्य साधु को गद्दी पर बिठा दिया गया। जब विरोध किया तो डेरे पर प्रशासन ने कब्जा करते हुए उसे सील कर दिया। इसके बाद महंत रमेश नाथ और राजकुमार नाथ तनाव में थे। इस तनाव के चलते पिछले दिनों बाबा राजकुमार नाथ की तबियत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। बाबा के निधन की सूचना मिलने पर अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई।

उन्होंने बताया कि बाबा मस्तनाथ मठ के महंत पर पहले भी औघड़ पीर डेरे के साधुओं की समाधियां तोड़ने के आरोप लगाए गए थे। जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में प्रशासन की मौजूदगी में पंचायतें हुई, लेकिन कोई भी समझौता सिरे नहीं चढ़ पाया है। कांता आलड़िया ने कहा कि डेरे में ही राजकुमार नाथ को समाधि दी जाएगी। यहीं पर डेरे के अन्य साधुओं को समाधि दी गई है। अगर प्रशासन ने डेरे में समाधि नहीं देने दी तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ योगी होंगे।

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा:दुष्कर्म के आरोपी कोच ने ही की थी भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की गला रेतकर हत्या

ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा:दुष्कर्म के आरोपी कोच ने ही की थी भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की गला रेतकर हत्या

रोहतक : भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने 44 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आराेपी कोच भगत सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि *आरोपी के साथ महिला के पिछले चार साल से संबंध थे।*
महिला ने कोच भगत सिंह पर वर्ष 2018 में रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी काेच ने कबूल किया है महिला खिलाड़ी अब उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि वाे पहले से ही शादीशुदा है।
पुलिस के अनुसार 16 फरवरी को आरोपी कोच भगत सिंह भोपाल की जिला अदालत के जेएमआईसी आशीष परसाई की कोर्ट में पेश होने के लिए गया था। मामला महिला खिलाड़ी की शिकायत पर दुष्कर्म केस का है। वहां महिला खिलाड़ी के साथ आरोपी की बातचीत हुई।
इसके बाद आरोपी महिला खिलाड़ी को बहलाकर उसी दिन अपने साथ ट्रेन में भोपाल से रोहतक ले आया। 17 फरवरी की सुबह वो रोहतक पहुंचे। यहां आरोपी महिला खिलाड़ी को बाइक पर बैठा गहरी धुंध में धामड़ गांव की नहर पर ले गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कोच ने महिला खिलाड़ी के बैग में रखे फल काटने के चाकू से उसका गला रेत दिया। बाद में उसका फोन व अन्य सामान लेकर वहां से फरार हो गया।
महिला खिलाड़ी के शव की जेब से मिली भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित बाइक पार्किंग की पर्ची व होटल के खाने के बिल से हुई थी पहचान
रोहतक पुलिस को धामड़ गांव के पास नहर की पटरी पर महिला खिलाड़ी का शव मिला था। मामला ब्लाइंड मर्डर से जुड़ा था। लाश की तलाशी पर पुलिस को खिलाड़ी की पैंट की जेब से भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग स्लिप और एक भोपाल के होटल में खाने का बिल भी बरामद हुआ।
पार्किंग की पर्ची पर महिला खिलाड़ी की बाइक का नंबर दर्ज मिला। जांच में बाइक युवती के नाम से रजिस्टर्ड मिली। इसके आधार पर युवती की पहचान भोपाल के साकेत नगर निवासी एक वेटलिफ्टर खिलाड़ी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने हत्या केस की कड़ियां जोड़नी शुरू की और वह आरोपी कोच तक पहुंच ही गई। रोहतक पुलिस ने इस मामले में भोपाल पुलिस की भी मदद ली।
महिला खिलाड़ी के फोन से पकड़ में आया आरोपी कोचयुवती ने 2018 रोहतक में वेट लिफ्टर कोच भगत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया रखा है। थाना सदर पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कोच भगत सिंह की तलाश पहले दिन से ही शुरू की। इसके बाद रोहतक के बसंत विहार में कोच के किराये के मकान पर पुलिस गई तो पता चला कि वह कई दिन पहले ही इस मकान को छोड़ चुका है।
इसके बाद सोनीपत के पैतृक गांव माहरा में छापेमारी तो कोच वहां से भी गायब मिला। ऐसे में पुलिस का शक गहराता गया। पुलिस ने कोच और महिला खिलाड़ी के मोबाइल नंबर ट्रेस किया। उसकी लोकेशन हरिद्वार की मिली। इसके बाद पुलिस ने हरिद्वार में आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

आपकी कमाई पर साइबर ठगों की नजर:शातिरों ने 4 के बैंक अकाउंट से पार कर दिए 2.36 लाख

आपकी कमाई पर साइबर ठगों की नजर:शातिरों ने 4 के बैंक अकाउंट से पार कर दिए 2.36 लाख

रोहतक : शातिरों ने चार लोगों के अकाउंट से अलग-अलग तरीके से 2 लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। दो वारदातों में शातिरों ने पैसे भेजने के नाम क्यूआर कोड स्कैन करवा रुपए निकाले। दो मामलों में बिना किसी प्रकार की जानकारी लिए ही अकाउंट से पैसे निकाल लिए। चारों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1. *खाते से 15 हजार निकले*
फतेहपुरी कॉलोनी निवासी सुरेश ने बताया कि मेरे अकाउंट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंट ने 15 हजार रुपए निकाल लिए। थाना पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
2. *4 बार में उड़ाए 1 लाख रुपए*
शास्त्री नगर निवासी नफे सिंह ने बताया कि मेरे पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपके रुपए देने है। एक क्यूआर कोड भेजा है। शातिर ने 4 बार क्यूआर कोड स्कैन करवा 99 हजार 997 रुपए निकाल लिए।
3. *7 बार में 70 हजार निकाले*
गांव घिलौड़ निवासी सुरेंद्र ने बताया कि मेरे पास फोन पर रविवार को अकाउंट से सात बार में 70 रुपए निकलने का मैसेज आया। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4. *क्यूआर काेड स्कैन करवाया*
सेक्टर-14 निवासी लक्ष्य मलिक ने बताया कि रविवार कोे मेरे पास एक ने फोन कर कहा कि आपके पिता ने कहा कि तुम्हारे अकाउंट में रुपए भेजने है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही 51 हजार 48 रुपए कट गए।
February 17, 2021

अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग

अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग

रोहतक : रोहतक के अखाड़े हत्याकांड में अपने मां-बाप को खो चुका तीन साल के मासूम सरताज की पीजीआई में मंगलवार सुबह मौत हो गई। मासूम वेंटिलेटर पर था। गोली सिर में लगी और आंख से होते हुए आर-पार हो गई थी। 
बता दें कि शुक्रवार शाम को जाट कॉलेज के पीछे अखाड़े में तीन साल के बच्चे समेत सात पहलवानों को गोली मार दी गई थी। जिसमें कोच मनोज, उनकी पत्नी साक्षी, सतीश दलाल, प्रदीप मलिक और खिलाड़ी पूजा की मौत हो गई थी। कोच अमरजीत और तीन साल के बच्चे सरताज का इलाज चल रहा था। वहीं आरोपित सुखविंद्र को शनिवार शाम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 
 वहीं गोली लगने से घायल कोच अमरजीत का इलाज गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। मुंह के एक सिरे में लगी और दूसरे सिरे से पार हो गई। 

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

रोहतक में दिनदहाड़े गैंगवार, विक्की पंडित को गोलियों से भूना

रोहतक में दिनदहाड़े गैंगवार, विक्की पंडित को गोलियों से भूना

रोहतक : रोहतक के बलियाना गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब बदमाशों ने पैरोल पर आए विक्की पण्डित की गोली मारकर हत्या कर दी और पिता पर भी गोलियों से हमला किया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए और पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । हत्या की पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी है ।
आरोपियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब विक्की पण्डित और उनके पिता कुछ लोगों के साथ घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे कि तभी काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की दी । जिससे विक्की पंडित की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें बदमाशों की सारी करतूत कैद है ।  पुलिस के मुताबकि विक्की पैरोल पर बाहर आया हुआ था । विक्की की पत्नी बीजेपी से वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी है जो कि काफी विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहा था लेकिन इस चुनाव में विक्की पंडित की पत्नी को जीत हासिल नहीं हुई थी । वहीं अब पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

 

Sunday, January 31, 2021

January 31, 2021

रोहतक में वारदात : रॉड से हमला कर मजदूर की हत्या

रोहतक में वारदात : रॉड से हमला कर मजदूर की हत्या

रोहतक : भिवानी रोड पर बीती देर रात फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके साथी को चोट मारकर घायल कर दिया गया। घायल को पीजीआइएमएस में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता निवासी 27 वर्षीय अजीम भिवानी रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। उसके साथ में गांव का ही 25 वर्षीय बंटी भी काम करता है। बीती देर रात दोनों भिवानी चुंगी नहर के पास घायल अवस्था में पड़े मिले। जिनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था। राहगीरों की सूचना पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पता चलने पर उनके स्वजन भी पीजीआइएमएस में पहुंच गए। उपचार के दौरान अजीम ने दम तोड़ दिया, जबकि बंटी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद भी पूरे मामले का पर्दाफाश होगा। परिजनों से भी इस बारे में बातचीत की जा रही है।

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : शहर के कुछ दुुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में युवाओं को विदेशी नशे के आगोश में धकेल रहे हैं। उन्हें महंगे दामों पर प्रतिबंधित सिगरेट एवं निकोटिन उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसमें कई ऐसे उत्पाद है जिनकी युवाओं को लत लग चुकी है। कई ठिकानों पर यह सामान सरेआम उपलब्ध हो रहा है। जिसका खुलासा पुलिस द्वारा अशोका चौक की एक दुुकान की गई रेड के बाद हुआ है। पुलिस ने विदेशी सिगरेट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सिगरेट निकोटिन जांच के लिए लैब भेजी गई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जिले में छापेमारी करने के आदेश दिए हैं।
मामले के अनुसार, दुकानदार के पास मिली विदेशी सिगरेट की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह सिगरेट शहर के कई होटलों, रेस्टारेंट समेत कई शॉप पर आराम से मिल जाती है। ज्यादातर सिगरेट के विदेशी ब्रांड हैं। युवाओं का इन सिगरेट की लत लगाकर पैकेट के बदले चार सौ से पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। इससे दुकानदार को ज्यादा मुनाफा होने की बात भी सामने आई है। जबकि यह सिगरेेट प्रतिबंधित है। इन पर चेतावनी चित्र भी सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं दर्शाए गए हैं। इसके अलावा निकोटिन की मात्रा को लेकर भी असमंजस है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राहुल शर्मा द्वारा शहर के अलग अलग ठिकानों पर ऐसे उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद पुिलस अिधकारी ने दुकान पर छापेमारी की।  

अमेरिका, कोरिया और तुर्की की सिगरेट मिली

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अशोक कुमार निवासी डेयरी मोहल्ला मस्त बनारसी पान शॉप अशोका चौक पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट का भंडारण एवं बिक्री करता है। अगर रेड की जाए तो सामान बरामद हो सकता है। पुुलिस टीम दुकान पर पहुंची और अशोक कुमार से तलाशी लेने केे लिए कहा। इस दौरान काउंटर एवं रैक से ऐज लाइट सिगरेट के 28 पैकेट मिले। जिन पर मेड इन कोरिया छपा हुआ मिला। पैकेट से कुल 560 सिगरेट बरामद हुई। मोंड सुपर स्लीम सिगरेट के 10 पैकेट से 200 सिगरेट मिली। डनहिल स्वीच ग्रीन के 10 पैकेट मिले, जिसमें 200 सिगरेट थी। डनहिल स्वीच रेड के 14 पैकेट से 280 सिगरेट मिली। ऐज स्पेशल गोल्ड के 10 पैकेट पर मेड इन कोरिया लिखा मिला। जिसमें 200 सिगरेट मिली। इसके अलावा किंग एडवार्ड के 2 पैकेट से 10 सिगरेट मिली जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ मिला। मेड इन कोरिया पाइन के 6 पैकेट से 120 सिगरेट मिली। डनहिल इंटरनेशनल एक पैकेट बंद और पाइन स्लीप एक पैकेट खुला मिला। करीबन 80 पैकेट बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया दुकानदार इन सिगरेट को विदेशी बताकर महंगे दामों पर बेच रहा था। चॉकलेट के पैकेट पर प्रतिबंधित लिखा हुआ मिला। इन पैकेट पर कोई भी चेतावनी चित्र वा लिखित चेतावनी नहीं मिली। कुछ पैकेट पर 85 हिस्से पर चेतावनी व चित्र छपे हुए नहीं मिले। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया। जिसके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है। 

जांच के लिए लैब में भेजा गया

पुलिस ने सिगरेट के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं। सिगरेट में मिलने वाली निकोटिन की मात्रा को देखते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह सिगरेट देश में पूरी से प्रतिबंधित हैं।

पुलिस अधीक्षक की तरफ से सख्त आदेश

जिला पुुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की तरफ से सख्त आदेश हैं कि जिला में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले सामान नहीं बेेचेगा। ऐसा करते पाए जाने पर न केवल केस दर्ज किया जाएगा बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला भर में यह अभियान जोरशोर से चलाया जाएगा। जिले में गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वाटर

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

दो दोस्तों ने एक साथ खाया जहर; एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती

दो दोस्तों ने एक साथ खाया जहर; एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती

रोहतक : रोहतक जिले के गांव खिडवाली में बुधवार को दो युवकों ने जहर खा लिया। दोनों आपस में गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में रोहतक स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रोहतक सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान गांव खिडवाली के संदीप पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 साल के संदीप की अपने ही हमउम्र मुकेश के साथ गहरी दोस्ती थी। बुधवार दोपहर बाद दोनों ने साथ मिलकर गांव के सरकारी स्कूल में सल्फॉस (अनाज के कीड़े मारने वाले जहर) की एक डिब्बी से गोलियां खा ली।
पता चलने के बाद आनन-फानन में दोनों को परिजनों ने पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। वहां संदीप को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उधर, इस बारे में सूचना मिलते ही रोहतक की थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, बरौदा उपचुनाव में जुटे हुए थे हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, बरौदा उपचुनाव में जुटे हुए थे हुड्डा

रोहतक : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद वो होम क्वारंटीन हो गए हैं। अब वो जल्द ही मेदांता या एम्स में दाखिल हो सकते हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा काफी समय से बरौदा उपुचनाव में जुटे हुए थे और गांव गांव जाकर लोगों के बीच प्रचार कर रहे थे। अब मुलाकात करने वालों की भी टेंशन बढ़ गई है। दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों के लिए भी टेंशन बढ़ गई है।
September 06, 2020

खुशखबरी: रोहतक पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल

खुशखबरी: रोहतक पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल

रोहतक :  कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा के रोहतक में तैयार की जाने वाली पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल हो गया है । आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के नियम के अनुसार फेज वन वैक्सीन के हुमन ट्रायल में शामिल वालंटियर को कोरोना कि फॉर कोल्ड एंड एंटीबॉडी मिली । इसके पहले ट्रायल की सफलता के बाद अब इसके दूसरे ट्रायल की तैयारी की जा रही है । दूसरा ट्रायल भी 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा । इसके दूसरे ट्रायल के अंदर देश भर के 12 संस्थानों में से 12 से 65 वर्ष तक के वालंटियर को यह कोरोना वैक्सीन दी जाएगी ।पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण पीजीआईएमएस रोहतक में चल रहा है।

दूसरे चरण के अंदर 380 वालंटियर में से रोहतक पीजीआईएमएस के 40 से 50 वालंटियर इसमें शामिल होंगे । सूत्रों के मुताबिक, यदि इस कंपनी का दूसरा प्रशिक्षण भी सफल होता है तो उस समय के बाद यह कंपनी अपनी वैक्सीन भारतीय बाजार में उतार देगी। हर कंपनी के पहले से इसका पहला ट्रायल पूरा होने का इंतजार रहता है। आपको बता दें यह रिसर्च दिसंबर में समाप्त होने की उम्मीद थी लेकिन यह कुछ समय पहले ही यह संपन्न हो गया है । यदि हम पहले चरण की बात करें तो पहले चरण में यह वैक्सीन 375 वालंटियर को दी गई थी। जिसमें से 81 वालंटियर पीजीआईएमएस रोहतक के वालंटियर थे।

 पीजीआईएमएस रोहतक डॉक्टर वर्मा ने कहा कि पहले भेज के ट्रायल में सभी लोग बिल्कुल स्वस्थ है किसी को भी कहीं एडमिट करने की नौबत नहीं आई । कुछ वॉलिंटियर्स को बुखार, सर दर्द की समस्या हुई लेकिन फिलहाल सब बिल्कुल ठीक है. आपको बता दें पहले फेज में 18 वर्ष से 55 वर्ष के आयु के वॉलिंटियर्स को शामिल किया गया था । जबकि अब दूसरे फेज में 12 वर्ष से 65 वर्ष के वालंटियर को शामिल किया जाएगा । यदि कोई भी वालंटियर में शामिल होना चाहता है तो वह 9416447071 पर संपर्क कर सकता है।
September 06, 2020

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

अब सरकारी व एडिड कॉलेजों में दाखिले का इंतजार खत्म,अमित पंघाल और काजल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर के इन्हीं काॅलेज से पढ़ चुके

रोहतक : सरकारी व एडिड कॉलेजों में सोमवार से यूजी कोर्सेज के लिए दाखिले की दौड़ शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदनों में आवेदकों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने और दस्तावेजों की जांच को लेकर कमेटी पूरी तरह से तैयार है। विद्यार्थी जब कॉलेज में आए तो उन्हें अच्छा व सुरक्षित माहौल देने के लिए तैयारियां की जा रही है। कॉलेजों को संवारा जा रहा है। जहां जाट कॉलेज पिछले 27 वर्षों से खेलों में स्टेट चैंपियन रहा है।
वहीं, एमकेजेके कॉलेज शिक्षा के साथ एनसीसी, एनएसएस, खेलों, सांस्कृतिक आदि गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान हासिल करने के वाले असाधारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है और दाखिले के समय फीस में छूट भी प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर, ऑनलाइन दाखिले के लिए एक दिन शेष रह गया है। स्टूडेंट्स ने भी दाखिला लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

खेलों में 27 वर्ष से स्टेट चैंपियन के खिताब पर काबिज है जाट कॉलेज

वर्ष 1994 में जाट कॉलेज की स्थापना हुई। यहां 8 यूजी के साथ 9 पीजी कार्सेज है। बीए में विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार को ऐच्छिक विषय के तौर पर पिछले वर्ष शुरू किया गया है। विद्यार्थी भूगोल, संस्कृत, गणित, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान आदि विषयों के साथ एक विषय के तौर पर पत्रकारिता को भी ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकते हैं। प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ 100 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
छात्र-छात्रा के लिए हॉस्टल सुविधा है। तीन साल से वाईआरसी में स्टेट चैंपियन है और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में मैरिट ले रहे हैं। कॉलेज के एल्युमिनाई खिलाड़ी अमित पंघाल, काजल सैनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी गलत सूचना के आधार पर ठगी का शिकार न हो। अगर विद्यार्थी को संशय हो तो वह कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें या टेलीफोन नंबरों से भी सूचना ले सकता है।

200 होनहार छात्राएं ले रहीं हैं कॉलेज में छात्रवृत्ति

एमकेजेके कॉलेज में नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। फीस में भी छूट मिलती है। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस समय 200 होनहार छात्राएं छात्रवृत्ति ले रही है। यूथ फेस्टिवल में हुए कॉलेज के प्ले ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। खेलों में देश-विदेश में कॉलेज की छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। यहां के एल्युमिनाई खिलाड़ी साक्षी मलिक, ममता खरब, हिंद केसरी सुमन कुंडू ने कॉलेज के गौरव को हमेशा ही बढ़ाया है। इसके अलावा साहित्य क्षेत्र में भी कई नामचीन इसी कॉलेज से पढ़े हैं।

Saturday, September 5, 2020

September 05, 2020

कुएं में पड़ा मिला महिला का शव, फैली सनसनी

कुएं में पड़ा मिला महिला का शव, फैली सनसनी

रोहतक : रोहतक दत्तौड गांव में शनिवार को कुएं में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। महिला की लाश कई दिन पुरानी होने के चलते पूरी तरह से सड़ गल गई। आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मामले के अनुसार अनुसार सुबह गांव दत्तौड में अटायल मार्ग पर गांव के सरपंच सुरेंद्र कौशिक के खेत में बने कुएं में शव मिला है। मृतक ने खाकी पेंट व काली टी शर्ट पहन रखी है तथा बांए हाथ पर रुकसाना बेगम नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकालकर शिनाख्त न होने पर रोहतक पीजीआई भेज दिया है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत की वजह पता चलेगी।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की दर्दनाक मौत

रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की दर्दनाक मौत

रोहतक : पानीपत हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में शिक्षक और शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत्त उड़ गई और कार में मौजूद शिक्षक और शिक्षिका की बॉडी बुरी तरह से कुचली गई।
जानकारी के मुताबिक पानीपत से उरलाना स्थित सरकारी स्कूल से ड्यूटी करके लौट रहे शिक्षक-शिक्षिका की कार को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रोहतक के सेक्टर-2 के रहने वाले 42 वर्षीय पंकज मलिक जेबीटी शिक्षक थे। जिनकी ड्यूटी पानीपत जिले के उरलाना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में थी। जो रोजाना अपनी कार से स्कूल में जाते थे। उनके साथ में ही माड़ौदी रांगडान गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शिक्षिका अनिता पत्नी सतकंवार भी उसी स्कूल में पढ़ाती थीं।

मंगलवार शाम दोनों ड्यूटी कर एक ही कार से लौट रहे थे। हाईवे पर मकड़ौली टोल के नजदीक पहुंचते ही रोहतक की तरफ से जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और सीधे कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत भी उखड़ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी से निकाल नहीं सके। हादसे के बाद आरोपित रोडवेज चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। रोडवेज बस में करीब 30 सवारी थी। कई सवारियों को भी मामूली चोट आई है।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

अब एलएलबी के लिए 30 तक करें आवेदन

अब एलएलबी के लिए 30 तक करें आवेदन

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में स्नातकोत्तर (पीजी) दो वर्षीय पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलबी (LLB) आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
कुलसचिव प्रो. गुलशनल लाल तनेजा ने बताया कि पीजी दो वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

रेलमंत्री पीयूष गोयल से किन बड़े प्रोजेक्टों पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की चर्चा, फिर क्या बोले रेलमंत्री

रेलमंत्री पीयूष गोयल से किन बड़े प्रोजेक्टों पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की चर्चा,  फिर क्या बोले रेलमंत्री 

रोहतक :  बहादुरगढ़ केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिट रेल कॉरिडोर को दिल्ली-रोहतक-बठिंडा रेल मार्ग से आसौदा रेलवे स्टेशन पर कनेक्ट करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए रेलमंत्री के समक्ष ग्रामीणों का पक्ष रखा। रेल मंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का विश्वास दिलाया है। रेल मंत्री के समक्ष स्थानीय निवासियों का पक्ष रखते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुझाई जा रही तब्दीली करने से रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़, खरखोदा व बादली आदि क्षेत्र की परिधि में रहने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।  यहां रहने वाले नवयुवक आईएमटी मानेसर तथा प्रस्तावित आईएमटी खरखोदा में रोजगार  करने में सुविधा महसूस करेंगे। साथ ही किसानों को भी इससे अपनी ताजा फल-सब्जी सोनीपत, खरखोदा, बहादुरगढ़, रोहतक, गुरुग्राम व मानेसर आदि मंडियों में उचित मूल्य पर बेचने की सुविधा मिलेगी। इलाके की जनता मौजूदा आसौदा रेलवे स्टेशन से अपनी आवश्यकतानुसार रेलगाडि़यों की अदला-बदली करने का लाभ उठा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही इस विषय से संबंधित सभी दस्तावेज दो-तीन दिन के अंदर रेल भवन में भेजने का आग्रह किया। इस पर जांगड़ा ने प्रोफेसर हरिओम, जिले सिंह, जितेंद्र व रोशन दलाल को यह जिम्मा सौंपा है।
August 30, 2020

एमडीयू यूनिवर्सिटी:यूजी स्टूडेंट्स को 1:45 घंटे में हल करने होंगे बहु विकल्पीय प्रश्न, पीजी को देने होंगे 3 प्रश्नों के विस्तृत उत्तर

एमडीयू यूनिवर्सिटी:यूजी स्टूडेंट्स को 1:45 घंटे में हल करने होंगे बहु विकल्पीय प्रश्न, पीजी को देने होंगे 3 प्रश्नों के विस्तृत उत्तर

एमडीयू में 11 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन होगी परीक्षा, दोनों मोड में परीक्षा करवाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर बनाई गई।

रोहतक : केयू और दूसरी विवि के बाद एमडीयू ने भी फाइनल की परीक्षा कराने का प्लान तैयार किया है। एमडीयू प्रदेश के 1.36 लाख छात्रों की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा लेगा। यह परीक्षाएं 11 सितंबर से 30 तक होंगी। डेटशीट बनाई जाना बाकी है। दोनों मोड में परीक्षा करवाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाई है। ऑफलाइन के लिए विवि के विभागों व कॉलेज में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बेंच छोड़कर बैठाया जाएगा। बेंचों के बीच में 2 गज की दूरी बनाई जाएगी। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन चुनेगा, उसे ऑनलाइन तरीके से ही परीक्षा दिलवाई जाएगी और ऑफलाइन वालों के लिए परीक्षा केंद्र में व्यवस्था की जाएगी। वहीं, जिन्होंने कोई भी विकल्प नहीं चुना या सर्वे में भाग नहीं लिया है तो उन्हें ऑफलाइन में ही गिना जाएगा।

यूजी के इन काेर्स में होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

यूजी कोर्स के छठे सेमेस्टर, दूरस्थ शिक्षा एनुअल स्कीम के बीए, बीकाम के थर्ड ईयर, बीएड सेकेंड ईयर की परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन यानी बहु विकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। ऑफलाइन मोड में सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक समय रहेगा। शाम को 2 बजे से 3:45 बजे तक होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए शिफ्ट के समय में 15 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे, ताकि पीडीएफ अपलोड कर सकें। इस बार एक ही विषय के दो या तीन अलग-अलग पेपर नहीं होंगे। एक ही विषय का एक ही पेपर होगा। एक पेपर में 50 प्रश्न होंगे।

पीजी में 3 विवरणात्मक प्रश्नाें का देना हाेगा उत्तर

पीजी फाइनल सेमेस्टर व वर्ष की 11 सितंबर से सभी कोर्स की परीक्षा होगी। इसमें पीजी कोर्स, बीबीए, बीसीए, ऑनर्स कोर्स, एमबीए की परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए विवरणात्मक प्रश्नों काे हल करना हाेगा। कुल 8 या 9 प्रश्नों में से 3 प्रश्न अनिवार्य होंगे। ऑफलाइन परीक्षा के लिए 1:45 घंटे का समय होगा। ऑफलाइन में केंद्र पर उत्तरपुस्तिका मिलेगी। एक सितंबर से 10 सितंबर तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 7 से पीएचडी व एमफिल कोर्स वर्क के पेपर होंगे।

ऑफलाइन के लिए यह होगी एसओपी


स्टूडेंट्स को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी।

खुद की सैनिटाइजर बोतल साथ लानी होगी।

पीने के पानी की बोतल भी अपनी ही लेकर जाएंगे।

अन्य स्टेशनरी सामान भी अपना ही लाना होगा, किसी से कुछ लेने की छूट नहीं होगी।

ऑनलाइन में यह लागू हाेगी गाइडलाइन

स्टूडेंट्स को सुनिश्चित करना होगा कि उनके लैपटॉप, कंप्यूटर, एंड्राइड मोबाइल फोन पर सुचारु रूप से काम कर रहा कैमरा उपलब्ध हो।

कैमरे पर अपना सरकारी पहचान प्रमाण-पत्र दिखाना होगा।

सभी स्टूडेंट परीक्षा के दौरान कैमरे की निगरानी में रहेंगे।

कैमरा के जरिए निगरानी में यदि कोई स्टूडेंट्स किसी अनुचित कार्रवाई में लिप्त मिला तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

एक समय पर स्क्रीन पर एक ही बहुविकल्पीय प्रश्न उपलब्ध होगा। हालांकि, किसी प्रश्न से आगे बढ़ना और पिछले प्रश्न पर वापस आने की सुविधा स्टूडेंट्स को होगी।

रायशुमारी जानकर लिया गया है फैसला

एमडीयू फाइनल ईयर व सेमेस्टर की दोनों मोड में परीक्षाएं करवाएगा। परीक्षा का मोड जानने के लिए पहली बार एमडीयू ने ही स्टूडेंट्स से रायशुमारी की। छात्र को विकल्प खुद चुनना होगा। -डॉ. बीएस सिंधु, परीक्षा नियंत्रक, एमडीयू।