जी हाँ, आपको सुनकर जरा अटपटा लग रहा होगा कि कोरोना करोडपति हो जाएगा, लेकिन ये सत्य है कि आज विश्व मे कोरोना संक्रमितो का आकड़ा एक करोड़ पहुच जाएगा, पिछले 24 घंटे मे विश्व मे 1,60,000 के लगभग नए कोरोना संक्रमित सामने आए है, जिसके बाद पुरे विश्व मे कोरोना संक्रमितो का आकड़ा 99 लाख को पार कर ग्या है | लेकिन अभी तक कोई बेहतर ईलाज की दवा दारु की खोज नही हुई है, जो पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय है |
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अनुरोध करता है कि हम जब तक बहार न जाए जब तक जरुरी ना हो , सरकार ने जनता के हित को देखते हुए लॉक-डाउन हटा दिया है, लेकिन आम जनता के मजबूत कंधो पर जिम्मेवारी डाल दी गई है कि "आप खुद बचे और अपनों को बचाए " जीवन अनमोल रत्न है इसको यों न गंवाए |
हिंदुस्तान पुहंचा विश्व मे चौथे पायदान पर
जी हाँ, अब हिंदुस्तान कोरोना संक्रमित देशो के श्रेणी मे चौथे पायदान पर पहुच चूका है, जो देश के लिए चिंता का विषय है आज देश मे चार लाख नब्बे हजार कोरोना संक्रमित हो चुके जिनमे से लगभग तीन लाख लोग ठीक हो चुके तो पन्द्रह हजार कोरोना के कारण अपनी जान गँवा चुके है| विश्व भर की कुछ एजेंसी दावा करती है कि आज हिंदुस्तान मे संक्रमण इतना फ़ैल चूका है कि यदि जांच की संख्या को बढ़ा दिया जाए तो ये विश्व के पहले पायदान पर भी आ सकता है लेकिन हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ को विश्वाश है कि हम हिम्मत के साथ सावधानीपूर्वक जीने सिख गये है जिसके कारण अब सक्रमण के फैलने की गति धीमी होती जाएगी, और जल्द ही हम कोरोना मुक्त देश के मुकाम को हासिल करेगे |
क्षेत्रफल मे 20वे लेकिन कोरोना मे पहुचे 9वे पायदान पर
हरियाणा प्रदेश देश मे क्षेत्रफल मे 20वे पायदान पर आता है ल्रेकिन आज हम कोरोना से सक्रमित प्रदेशो की सूचि मे 9वे पायदान पर पहुच गये है जो पुरे प्रदेशवासियो के लिए चिंता और चिन्तन का विषय है हलाकि सक्रमण सबसे ज्यादा फरीदाबाद व गुरुग्राम मे है जहा पुरे देश के लोग रहते है, बाकि अधिकतर जिलो मे सक्रमण के अधिकतर मामले बहार से आने वालों के आए है लेकिन कुल मिलाकर ये हालात देश व प्रदेश के लिए भयानक होते जा रहे है यदि हम आज नही संभले तो कही देर न हो जाए | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपने दर्शकों से अनुरोध करता है कि "आप खुद बचे और अपनों को बचाए " जीवन अनमोल रत्न है इसको यों न गंवाए |
No comments:
Post a Comment