(पंकज कुमार), रेवाड़ी : गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फ्लैट धारकों ने विधायक लक्ष्मण यादव से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फ्लैट धारकों ने बताया कि कि सन 2012 में एक निजी कंपनी ने गढ़ी बोलनी रोड पर एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी, जिसमें शहर के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई लगाकर व बैंकों से लोन लेकर अपने फ्लैट बुक करवाए थे। कंपनी मालिकों की नियत बिगड़ने के कारण आज तक लोगों को उनके फ्लैट नहीं मिल पाए हैं, जिसकी कीमत लोग पहले ही जमा करा चुके हैं। विधायक ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले को सुलझाने तथा उपरोक्त कंपनी व बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
इस मौके पर एडवोकेट सुनील भार्गव, अनिल यादव, प्रवीण अग्रवाल, डॉ. रजनीश, डॉ. मीत वर्मा, डॉ. राजकुमार यादव, सुदेश कुमार, विनोद कुमार, जितेश, नितिन जैन, सूबे सिंह, अंकुर यादव, रामकिशन यादव, सतीश यादव, पूर्णचंद, सुनील कुमार, अभिषेक, संजय यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment