भाभी की हत्या करके रेल के नीचे कट गया था देवर, तीन दिन बाद खुलासा
रोहतक : रविवार को गांव लाहली में अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद आरोपित ने रेल के नीचे कटकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पीजीआई रखवा दिया था, जिसकी तीसरे शिनाख्त हुई है। हत्या के पीछे रहा कारण अब हत्यारे की मौत के साथ ही दफन हो गया। मामले के अनुसार सोनू उर्फ खान रविवार की सुबह अपनी भाभी सीमा को बाइक पर बैठा कर खेतों में ले गया। जहां महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित मौके पर ही कुल्हाड़ी छोड़कर बाइक पर फरार हो गया था। इस के बाद उसने अपने भाई को भी मामले की जानकारी दी थी। इस दौरान आरोपित ने गद्दी खेड़ी के पास रेल से कटकर अपनी जान दे दी। लेकिन 2 दिन तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। अब तीसरे दिन जीआरपी ने आरोपित की पहचान सीमा के हत्यारे के रूप में की है। कलानौर एसएचओ सोहनपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की मौत होने से हत्या के पीछे रहे कारणों का भी पता नहीं चल पाया।
No comments:
Post a Comment