Breaking

Monday, June 22, 2020

युवक से मारपीट कर मोबाइल छीनने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

-वारदात में प्रयुक्त की गई स्कोर्पियो गाड़ी तथा तीन मोबाइल फोन बरामद

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) गांव मांढैया खुर्द के निकट अपने दोस्त के साथ आ रहे बोडियाकमालपुर निवासी एक युवक को स्कार्पियो गाड़ी में डाल कर मारपीट करने तथा मोबाइल छीनने के आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गांव सीहा निवासी सचिन, करनावास निवासी भूपेंद्र, जुड्डी निवासी शेखर व सुनील तथा साधूशाह नगर निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई स्कोर्पियो गाड़ी व तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है तथा रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव बोडियाकमालपुर निवासी नीरज ने बताया था कि वह नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करता है। शनिवार की शाम को करीब साढ़े आठ बजे वह अपने दोस्त नीतिश के साथ गांव मांढैया खुर्द निवासी हरीश के पास गया था। रास्ते में वह मोटरसाइकिल रोक कर सड़क किनारे मोबाइल पर अपने एक साथी के साथ बात कर रहा था कि इसी दौरान उनके पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आकर रूकी तथा उसमें चार-पांच युवक नीचे उतरे और नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। आरोपियो ने पूछा कि उसका नाम आशीष है, परंतु नीरज ने इंकार कर दिया था। इसके बावजूद युवकों ने नीरज को जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया था तथा रेवाड़ी ले आए थे। आरोपियो ने नीरज से मोबाइल भी छीन लिया था। बाद में गलत युवक के साथ मारपीट करने का पता लगने के बाद आरोपी उसे बस स्टैंड के निकट छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। रविवार की शाम को पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से छीना हुआ मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment