Breaking

Sunday, June 28, 2020

डीज़ल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

कोरोना की आड़ में सरकार बढ़ा रही है डीज़ल-पेट्रोल के दाम
रेवाड़ी, 28 जून। आग उगलता सूरज और भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर उतरकर बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को वपस लेने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया।
कोरोना वायरस की मार झेल रहे देशवासियों पर अब सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई में की गई बढ़ौतरी को लेकर रोष व्याप्त है। आज एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रदर्शन कर सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहां की सरकार कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। डीजल-पेट्रोल के दान बढ़ने से महंगाई भी साथ-साथ बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे गरीब तबके को अब डीजल-पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद महंगाई का भी सामना करना पड़ेगा। सरकार कोरोना की आड़ में मुनाफ़ा कमाने की फिराक में है। उन्होंने कहां की सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लिया जाए। अगर सरकार इस और ध्यान नहीं देती है तो उन्हें फिर से सड़कों पर उठकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment