रेवाड़ी में शादी के चार दिन पहले फंदे पर झूलता मिला युवक
रेवाड़ी: ( पंकज कुमार ) जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में युवक की 29 जून को उसकी शादी होनी थी। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।
लॉकडाउन के चलते कई परिवारों की माली हालत ही बिगड़ गई है। गांव मीरपुर में ब्याह से महज चार दिन पहले ही एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना धारूहेड़ा प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 28 वर्षीय रवि ट्रॉमा सेंटर में अस्थाई तौर पर लगा हुआ था। 29 जून को उसकी शादी होनी थी। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। गुरुवार की सुबह उसने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लगी। फंदे पर रवि को लटका हुआ देख परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर खुद थाना प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे और मामले की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment