Breaking

Friday, July 10, 2020

उकलाना (हिसार) हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढ़ाखेड़ा जाने वाले 5.38 किलोमीटर लंबे रोड का 172.34 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा : अनूप धानक

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना (हिसार) हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढ़ाखेड़ा जाने वाले 5.38 किलोमीटर लंबे रोड का 172.34 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा।

चंडीगढ़, 9 जुलाई- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना (हिसार) हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढ़ाखेड़ा जाने वाले 5.38 किलोमीटर लंबे रोड का 172.34 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, सडक़ की चौड़ाई भी 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट की जाएगी, जिससे सडक़ हादसों में कमी आएगी और लोगों को सफर करने में सुविधा होगी।

*आज यहां जारी एक बयान में  अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा से बुड्ढ़ाखेड़ा जाने वाला रोड 12 फीट चौड़ा था लेकिन इस पर आवागमन काफी था और पुराना होने के कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी। गांव बिठमड़ा, बुड्ढ़ाखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए इसका नवीनीकरण करवाया जाए।*

*उन्होंने बताया कि अब सरकार द्वारा 5.38 किलोमीटर लंबे इस रोड को चौड़ा करने व इसके नवीनीकरण के लिए 172.34 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय गांव बिठमड़ा, चितैन, भीमावाला, समैन और गाजूवाला सहित टोहाना की तरफ से आने वाले यात्रियों व किसानों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता है, लेकिन इसका चौड़ीकरण व नवीनीकरण होने के बाद लोग बिठमड़ा- बुड्ढ़ाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे। इस रास्ते से उन्हें लगभग 3 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी जिससे पैसे व समय, दोनों की बचत होगी।*

*राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि सडक़ें विकास की धुरी होती हैं।*

 इसलिए राज्य सरकार जनहित में एक और जहां नई सडक़ें बनवा रही है, वहीं पुरानी सडक़ों की मरम्मत भी करवा रही है तथा सडक़ों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा, एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को भी पक्का करवाया जा रहा है ताकि आमजन को आने-जाने में सुविधा हो।

No comments:

Post a Comment