आदर्श बाल विकास हाई स्कूल ने हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त किया
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) आदर्श बाल विकास हाई स्कूल ने हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त किया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का आदर्श बाल विकास हाई स्कूल अपोलो रोड जींद का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा । विद्यालय ने अपने क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्र परमीत सुपुत्र दौलतराम ने 500 अंकों में से 496 अंक प्राप्त करके राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है एवं कोमल पुत्री प्रवीण कुमार ने 489 अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा व सौरव पुत्र बहादुर शर्मा ने 479 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के कुल 49 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 30 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की है । विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह खटकड़ व प्रबंधक बलजीत शर्मा ने सभी छात्रों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि है छात्रों की लगन अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है । उन्होंने आशा प्रकट की ऐसे ही छात्र आगे भी इसी प्रकार के परिणाम लाते रहेंगे। छात्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ।
No comments:
Post a Comment