Breaking

Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts

Wednesday, August 10, 2022

August 10, 2022

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

जींद : हरियाणा के जींद में विजिलेंस ने फर्जी तौर पर लिए गए बेरोजगारी भत्ते के केस का मामला रफा-दफा करने की एवज में 23 हजार रिश्वत लेते रोजगार कार्यालय के क्लर्क को गिरफ्तार किया है। उससे 500-500 के 46 नोट बरामद हुए हैं। विजिलेंस ने इन नोटों पर पावडर लगाकर शिकायतकर्ता को क्लर्क रोशन को देने के लिए दिए थे। विजिलेंस केस दर्ज कर क्लर्क से पूछताछ कर रही है।
*ये था मामला*

जींद के गांव नगूरां निवासी मनदीप ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता लेता था। इसी बीच उसने बीएड भी कर ली, लेकिन बेरोजगारी भत्ता लेना चालू रखा। असल में शिक्षा जारी रखने की सूरत में भत्ता नहीं लिया जा सकता। जब रोजगार कार्यालय ने जांच की तो उसकी सच्चाई उनके सामने आ गई। तब तक वह बेरोजगारी भत्ते की एवज में ली गई 48 हजार रुपए ले चुका था। विभाग ने उससे यह राशि वापस मांगी।
*पुलिस केस की धमकी दी*

उसने बीएड तो कर ली थी, लेकिन वह बेरोजगार था। उसके पास इतने रुपए नहीं थे कि वह 48 हजार रुपए विभाग को लौटा सके। उसने रोजगार कार्यालय के क्लर्क रोशन से संपर्क किया। आरोप है कि रोशन ने उससे इस मामले को रफा दफा करने के लिए 23 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। न देने पर उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी भी दी। मनदीप ने क्लर्क से सौदा पक्का कर लिया।
पूनिया अस्पताल के पास से पकड़ा

साथ ही मनदीप ने पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस जींद को दे दी। विजिलेंस ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मनदीप को 23 हजार रुपए देने को कहा गया। मनदीप ने क्लर्क से बात की तो उसने पैसों के साथ उसे जींद में पूनिया अस्पताल के पास बुला लिया।
*500 के 46 नोट दिए*

आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ नरेश अहलावत को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जबकि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार को टीम की कमान सौंपी गई। जिसमें एसआई अनिल कुमार, एएसआई बलजीत, कमलजीत, हवलदार सुनील, सिपाही संजय को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता मनदीप को 46 नोट 500-500 रुपए के डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगा कर दे दिए।
विजिलेंस की टीम भी मनदीप के साथ ही वहां पहुंच गई। जैसे ही रोजगार विभाग के क्लर्क रोशन ने उससे 23 हजार रुपए लिए, विजिलेंस ने छापा मार कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने रोशन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Saturday, June 11, 2022

June 11, 2022

जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन

*आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है नाम कि नहीं : डॉ जैन*              

*जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन*  

जींद  :11 जून: आम आदमी पार्टी के डर से भाजापा व जननायक जनता पार्टी जजपा जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। आज फिर एक होने को मजबूर हो गए हैं ,लेकिन यह दोनों मिलकर भी आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते और इनको जींद क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके  धूल चटाने का कार्य करेगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी यही है कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो हमें वोट दें। हमने दिल्ली में परिवर्तन किया है। उसके बाद पंजाब में परिवर्तन कर रहे हैं । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है व आज लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी ,जयंती देवी मंदिर पार्क, अजमेर बस्ती के डोर टू डोर व व्यापक जनसंपर्क अभियान पर थी। इस दौरान लोगों से उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए व्यापक जनसमर्थन हासिल किया।

Monday, June 6, 2022

June 06, 2022

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

जींद  : डिफेंस कॉलोनी में  दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर,  गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।

Sunday, June 5, 2022

June 05, 2022

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन  प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे।  जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।

Monday, September 27, 2021

September 27, 2021

भारत बंद को आप पार्टी का संपूर्ण समर्थन : डॉ. रजनीश जैन

भारत बंद को आप पार्टी का संपूर्ण समर्थन : डॉ. रजनीश जैन   

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी जींद की विधानसभा क्षेत्र महिला अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश जैन ने किसानों के भारत बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा की किसानों की मांगे जायज हैं। तीनों काले कानून संपूर्ण रूप से रद्द होने चाहिएं। ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं। देश के किसान लंबे समय से संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार को चाहिए की किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करके तुरंत मानी जाए व सरकार को अन्नदाता की भलाई में काम करना चाहिए। सरकार को चाहिए की आंदोलन के दौरान जो मृतक किसान हैं, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व उच्च मानदंडों का मुआवजा सरकार तुरंत देने का काम करे।

Friday, June 18, 2021

June 18, 2021

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पर हैबतपुर के ग्रामीणों की तालाबंदी, चार घंटे जाम लगाया

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पर हैबतपुर के ग्रामीणों की तालाबंदी, चार घंटे जाम लगाया

-गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर हर लामबंद

जींद : ( संजय कुमार ) समीपवर्ती हैबतपुर के ग्रामीणों ने वीरवार सुबह निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पर ताला जड़ दिया और जाम लगा दिया। जाम लगाए ग्रामीणों का कहना था कि गांव की समस्याओं की तरफ प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि यहां बनने वाले मेडिकल काॅलेज के लिए गांव ने ही 24 एकड़ जमीन मुफ्त में दी थी। जाम करीब 4 घंटे रहा। अधिकारियों के अश्वान के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। ग्रामीण हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
 ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता तब तक वो जाम नहीं खोलेंगे। 
गांव में जो गंदे पानी की निकासी थी वो इसी जमीन पर होती थी। जिस समय जमीन दी थी उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि गांव में सीवरेज लाइन दबाई जाएगी और उसका कनेक्शन शहर की सीवरेज लाइन से कर दिया जाएगा। प्रशासन ने गांव में सीवर की लाइन को डलवा दी, लेकिन एक साल हो चुका है कि इस लाइन का कनेक्शन शहर की लाइन से नहीं किया गया है। जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार अजय सैनी सहित कई अधिकारी भी मौका पर पहुंचे हैं, जिन्होंने गांव जाकर गलियों का मुआयना किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला उपायुक्त से मिलकर समस्या का निदान करा देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वे 4-5 बार डीसी से मिल चुके हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसीलदार ने मौके पर कहा कि आज ही समस्या के निदान पर कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Thursday, May 27, 2021

May 27, 2021

118 ग्राम हेरोईन व 4 लाख 5 हजार रुपए सहित एक धरा

118 ग्राम हेरोईन व 4 लाख 5 हजार रुपए सहित एक धरा

-हेरोईन का सेवन करते हुए 3 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

-गिरफ्तार सुभाष अपने मकान पर ही करवाता था हेरोईन का सेवन

जींद : ( संजय कुमार ) पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लोहचब से सुभाष पुत्र श्योरण वासी लोहचब को काबू करके उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोईन बरामद की है। उसके साथ तीन आरोपियों को हेरोईन का सेवन करने के आरोप में गिरफतार भी किया गया है।
डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नफे सिहं ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव मनोहरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी कि एएसआई मनोज कुमार को सूचना मिली कि सुभाष वासी लोहचब अपने घर में नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। इस सूचना पर टीम द्वारा जिले सिहं एसडीओ को डियुटी मैजिस्ट्रैट नियुक्त करवाकर आरोपी के मकान गावं लोहचब में रेड की गई। जहां आरोपी सुभाष मकान पर ही हाजिर मिला, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोईन व 4 लाख 5 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपी के मकान पर ही तीन नौजवान लडके जमीन पर बैठे हुए सिल्वर पेपर पर हेरोईन का सेवन कर रहे थे। पूछताछ पर उनकी पहचान जसमेर वासी पिल्लुखेडा, जयभगवान वासी हरिगढ, सोनू वासी अमरावली खेडा के रूप में हुई। 
चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आरोपी सुभाष वासी लोहचब का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Saturday, May 22, 2021

May 22, 2021

जींद में ओवरचार्जिंग की शिकायत पर बालाजी अस्पताल पर छापा

जींद में ओवरचार्जिंग की शिकायत पर बालाजी अस्पताल पर छापा

जींद : रोहतक रोड स्थित बाला जी अस्पताल में उपचाराधीन मरीज से ओवरचार्जिंग की शिकायत पर काला बाजारी रोकने के नोडल अधिकारी एवं रोडवेज महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार सायं छापेमारी की। टीम ने यहां उपचार करवा रहे कोविड मरीजों का डाटा एकत्रित किया और रिकार्ड को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही यहां मरीजों को दी जा रही दवाओं की भी सूची भी तैयार की गई। टीम द्वारा जांच के बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। बाला जी अस्पताल में कोविड मरीजों का उपचार किया जाता है। निजी अस्पताल कोविड-19 उपचार की एवज में ज्यादा रुपये न वसूलें, इसके लिए दाम निर्धारित किए गए हैं लेकिन निजी चिकित्सालयों की मनमानी मरीजों तथा परिजनों पर अक्सर भारी पड़ जाती है। इसी के चलते अस्पताल में उपचाराधीन मरीज के परिजन ने डीसी को शिकायत दी थी कि बाला जी अस्पताल में कोविड उपचार के नाम पर ओवरचार्जिंग की जा रही है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा, नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. रघुवीर पूनिया, जिला औषधि नियंत्रक डा. मनदीप मान तथा आईएमए महासचिव डा. सुशील मंगला की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल रिकार्ड, इंडोर फाइल, इंडो रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, लैब रजिस्टर, डेली डायरी आदि रिकार्ड को कब्जे में ले लिया। टीम द्वारा यहां पाया गया कि कोविड के कुल 36 मरीज भर्ती हैं। टीम ने मरीजों की दी जाने वाली दवा संबंधित रिकार्ड भी टीम ने कब्जे में लिया। इसके साथ ही यहां न तो स्वास्थ्यकर्मी पीपी किट पहने मिले और न ही उपचार संबंधित अन्य सुविधाएं पाई गई।
अप्रैल से अबतक भर्ती सभी मरीजों से की जाएगी पूछताछ ओवरचार्जिंग को लेकर टीम ने सख्ती भरा रूख अपनाया है। टीम द्वारा अप्रैल माह से अबतक जितने भी कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है सभी से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान यह जांचा जाएगा कि निजी अस्पताल द्वारा इन मरीजों से कोविड उपचार के नाम पर कहीं ओवरचार्जिंग तो नहीं की गई है। यदि ऐसा पाया जाता है तो अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईएमए ने किए हैं रेट निर्धारित आईएमए महासचिव डा. सुशील मंगला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईएमए ने जिले में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए रेटों में 20 प्रतिशत की कटौती की हुई है। साथ ही सिटी स्कैन की कीमत में भी काफी कमी की गई है। सिटी स्कैन जहां चार हजार रुपये में किया जा रहा था जिसकी फीस अब घटा कर 2800 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा उपचार खर्च में भी कटौती की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यह सेवा का समय है। अस्पताल रिकार्ड को कब्जे में ले जांच शुरू : जीएम जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कोविड उपचार के नाम पर बालाजी अस्पताल में ओवरचार्जिंग की जा रही है। शिकायत के आधार पर अस्पताल में छापेमारी कर रिकार्ड को कब्जे में लिया है। इसके अलावा मरीजों को दी जा रही दवाओं की भी डिटेल तैयार करवाई गई है। उपचाराधीन मरीजों व ठीक होकर जा रहे मरीजों से ओवरचार्जिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday, May 12, 2021

May 12, 2021

जींद वालों की जेब पर सिविल अस्पताल डाल रहा डाका, मरीजों से हो रही है

जींद वालों की जेब पर सिविल अस्पताल डाल रहा डाका, मरीजों से हो रही है 300 रु की अवैध वसूली



जींद : सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन की राशि के साथ मरीजों से पीपीई किट के नाम पर 300 रुपए प्रति मरीज वसूले जा रहे हैं। सिटी स्कैन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी आदेश के न होने की बात कही है।


पीपी माेड पर सिविल अस्पताल में खुले सिटी स्कैन सेंटर पर प्रतिदिन 30 से 40 मरीजों का सिटी स्कैन हाेता है। इसके लिए प्रति मरीज 2800 रुपए लिए जाते हैं, जबकि बीपीएल के लिए फ्री होता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिटी स्कैन सेंटर पर बैठे कर्मचारी प्रति मरीज सिटी स्कैन के 2800 रुपए के साथ-साथ 300 रुपए पीपीई किट के ले रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन लगभग 12 से 15 हजार रुपए अतिरिक्त कमाई की जा रही है, ऐसे में मरीजों की जेब पर सरेआम डाका डाला जा रहा है। एक तरफ मरीज पहले ही कोरोना व सांस की दिक्कत से परेशान होकर सिटी स्कैन कराने पहुंचते हैं। ऊपर से सिटी स्कैन सेंटर के कर्मचारी पीपीई किट के नाम पर उनसे 300 रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं।
रोहतक रोड निवासी विनोद कुमार सिटी स्कैन कराने सेंटर पर पहुंचे थे। उन्होंने 15 दिन पहले सिटी स्कैन कराया था। जब उनसे 2800 रुपए लिए गए थे। 300 रुपए अतिरिक्त लिए गए। पूछने पर बताया गया कि 300 रुपए पीपीई किट, सेनिटाइज करने के लिए जा रहे हैं। यह कंपनी का आदेश है। विनोद कुमार ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने यह राशि वापस कर दी। इस दौरान विनोद कुमार ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कर ली। सिटी स्कैन भी कोई टेक्नीशियन नहीं चला रहा था बल्कि सिक्योरिटी गार्ड चला रहा था और उसने भी किसी प्रकार की पीपीई किट नहीं पहनी हुई थी।
इस मामले में जींद सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि सिटी स्कैन सेंटर में सिर्फ सिटी स्कैन की राशि ली जा सकती है। इसके अलावा कोई चार्ज नहीं लिया जा सकता। यदि कोई चार्ज लिया जा रहा है तो वह पूरी तरह से गलत है। इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सोमवार को जिलाभर में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 1051 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 312 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 2370 हो गई है।  जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14212 पर पहुंच गया है, जिनमें से 11634 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

महिला को 4 घंटे तक नहीं मिला सिविल अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन, जींद से भिवानी किया रेफर

महिला को 4 घंटे तक नहीं मिला सिविल अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन, जींद से भिवानी किया रेफर

जींद : सरकारी अस्पताल में एक महिला मरीज 4 घंटे तक इमरजेंसी के बाहर तड़पती रही, लेकिन उसे बेड नसीब नहीं हो सका। हालांकि वह ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए सिलेंडर लेकर आई थी, लेकिन उसमें ऑक्सीजन काफी कम थी। अस्पताल में सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो सका। परिजनों ने खुद निजी अस्पताल से एक सिलेंडर की व्यवस्था की।
इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिये भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला कोरोना पॉजिटिव थी। उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसके परिजन सुबह 11 बजे सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। परिजनों ने डॉक्टरों से महिला को दाखिल करने की गुजारिश की, लेकिन डॉक्टरों ने बेड न होने से हाथ खड़े कर दिया।
परिजन लगभग 2 बजे तक इमरजेंसी के बाहर स्ट्रैचर पर ही महिला को लेकर खड़े रहे। साथ आए परिजनाें में से एक युवक सिटी स्कैन रिपोर्ट के कागजों से महिला को हवा कर रहा था तो दूसरा छाती दबा रहा था। परिजन महिला को भिवानी ले जाना चाहते थे, लेकिन एंबुलेंस चालक या उनके पास इतनी आक्सीजन नहीं कि पूरे सफर तक चलती रहे।
परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद निजी अस्पताल से एक सिलेंडर की व्यवस्था की। सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि अस्पताल में इस समय 135 मरीज दाखिल हैं। बेड खाली नहीं है। कई मरीजों को तो स्टूल तक पर आक्सीजन दी जा रही है, ऐसे में कुछ नहीं किया जा सकता।
*पटौदी में कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला को नहीं मिली ऑक्सीजन, एम्बुलेंस में ही तोड़ दिया दम*
पटौदी, पटौदी विधायक के निवास स्थान से कुछ दूरी पर 8 माह की एक गर्भवती महिला ने आक्सीजन की कमी से दम तोड़ गई। मूल रूप से बक्सर बिहार निवासी 27 वर्षीय रेनू देवी अपने पति निसोत के साथ मानेसर के सेक्टर-1 में रहती थी। बीते कुछ दिनों से उसे बुखार था। गुरुवार को ऑक्सीजन लेवल मात्र 43 रह गया था। यहां से डाक्टरों ने बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो निसोत अपनी बीबी को लेकर एक नामी अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां उसे ऑक्सीजन न होने के बात कह वापस भेज दिया।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

जींद में शुरू हुई सहकारी समिति की 11 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

जींद में शुरू हुई सहकारी समिति की 11 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा


जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  नरवाना से हिसार, कैथल, फतेहाबाद, टोहाना, पानीपत, हिसार के लिए सहकारी समिति की 11 नई बसें शुरू हुई हैं। इन रूटों पर सहकारी बसों के चलने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। रोडवेज बसों की तरह इन बसों में छात्र बस पास को छोड़ दूसरी फ्री और रियायती दरों पर किराये की छूट वाली सुविधाएं मिलेंगी।  मंडी के पूर्व प्रधान एवं एसडी महाविद्यालय के सचिव जियालाल गोयल, जोरा सिंह डूमरखां, कैलाश सिंगला, रोशन लाल, छोटू ठेकेदार, विरेंद्र कौशिक, सूर्यदेव, मनदीप डूमरखां, अमित डूमरखां, प्रदीप ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सहकारी समिति की इन बसों के विभिन्न रूटों पर शुरू होने के जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरे जिलों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी होगी। जोरा सिंह डूमरखां ने कैथल और हिसार की बस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इन बसों के चलने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। सरकार द्वारा लागू 42 तरह की कैटेगरी को फ्री और रियायती दरों पर यात्रा की जो सुविधा मिलती है, वह इन बसों में भी लागू रहेंगी। स्कूल, कॉलेज में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं को फायदा होगा। 
जोरा सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट और 10 बजकर 20 मिनट पर नरवाना से हिसार के लिए बस चलेगी। सुबह 9 बजकर 20 मिनट और साढ़े 9 बजे नरवाना से कैथल आैर आठ बजकर 30 मिनट और आठ बजकर 40 मिनट पर कैथल से नरवाना की तरफ बसें निकलेंगी। सुबह 9 बजकर 40 मिनट और 10 बजे जींद से पानीपत के लिए बसें चलेंगी। इसके अलावा तीन टाइम जींद से नरवाना के फिक्स किए गए हैं। आरटीए कार्यालय से इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि स्टेज कैरिज स्कीम के तहत बसों को चलाने की अनुमति मिली है। बसों को शुरू कर दिया गया है।

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद : ( आरती शर्मा )  जींद के सिविल अस्पताल और सीएचसी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इन अस्पताल में 13 वेंटिलेटर 15 दिन से डिब्बों में ही बंद पड़े हैं। ये इंस्टॉल तक नहीं हैं। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में ये वेंटिलेटर कई की जिंदगी बचा सकते हैं। सरकारी अस्पताल के आईसीयू में अभी 6 वेंटिलेटर इंस्टॉल हैं। 
गौरतलब है कि जींद के सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर बेड न मिलने से महिला ओमपति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने कहा कि यहां वेंटिलेटर बेड नहीं है, दूसरी जगह ले जाओ। परिजन महिला को घर ले आए और रोहतक-हिसार में अपने स्तर पर बेड खाली होने की जानकारी ली, लेकिन कहीं बेड खाली नहीं बताए गए। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। 
जींद में वेंटिलेटर की कमी से कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के पास वेंटिलेटर डिब्बों में बंद पड़े हैं। उस पर स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि डॉक्टर अभी प्रशिक्षित नहीं हैं। इस आपदा के समय जब शहर में महामारी से त्राहि मची है ऐसे समय में तुंरत डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर वेंटिलेटर शुरू करवाने चाहिए। 
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि वेंटिलेटर चलाने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित कराया जाएगा। उसके बाद सभी इंस्टॉल करा दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

Thursday, April 15, 2021

April 15, 2021

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ...

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ... 



जींद :  जींद के डीआईजी ओपी नरवाल की पैनी दृष्टि आजकल अपने ही महकमे के निकम्मे कर्मचारियों पर लगी हुई है। कल अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और आज फिर एक थाना प्रभारी पर गाज गिराते हुए उसे निलंबित कर दिया। दरअसल मामला तीन महीने पहले का है। 
गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में दो आरोपियों को बचाने की कोशिश की, जिस पर डीआईजी ओपी नरवाल ने उन  को निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को बचाने के लिए घूस लेने के भी थाना प्रभारी पर आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस जांच में पैसे लेने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस फिलहाल लापरवाही मान रही है।

27 जनवरी को पंजाब के पटियाला जिले की रहने वाली महिला ने गढ़ी थाना में शिकायत देकर उझाना स्थित एनआरआई होटल होटल संचालक व उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच के दौरान गढ़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी खांडाखेड़ी निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपियों उझाना निवासी अनिल व बबली को मामले में जांच करने के बाद बरी कर दिया। घटना को लगभग तीन माह बीतने के बाद डीआईजी ओपी नरवाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया और इस जांच डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को दी थी। इसके चलते ही थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएसपी जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने गलत तरीके से आरोपियों को मामले से बाहर निकाला है। इसमें किसी भी डीएसपी से जांच करवाए बिना ही आरोपियों को निकाल दिया। डीएसपी ने मंगलवार को मामले की जांच कर रिपोर्ट को डीआईजी ओपी नरवाला को सौंपी। जांच में लापरवाही बरतने व दुष्कर्म के आरोपियों को गलत तरीके से निकालने पर डीआईजी ने गढ़ी थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। 
पिछले पांच दिन से इस मामले में आरोपी थाना प्रभारी को सीआईए जींद में रखा गया था। हालांकि डीआईजी ओपी नरवाल के अनुसार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, न कि सीआईए में रखा गया है। निलंबित हुए गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह पर दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को छोड़ने के आरोप में पैसे लेने के आरोप लगे थे। इसके चलते ही यह मामला डीआईजी तक पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी की जांच करवाई। मामले में सामने आया की बबली व अनिल को गलत तरीके से दुष्कर्म के मामले से निकाला गया। हालांकि पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 
वहीं डीआईजी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से किसी ने इसकी सूचना दी थी। इस पर डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को जांच दी गई थी। इसके आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। अब मामले की जांच डीएसपी धर्मवीर सिंह करेंगे।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल

 जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल 


जींद : जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात को शहर के भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल पर छापेमारी करके महिला चिकित्सक को गर्भपात करवाते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टीम ने महिला चिकित्सक के काउंटर से गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट को बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 
जिला परिवार कल्याण के डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री अवैध तरीके से गर्भपात करवाने का काम करती है। इसके लिए विभाग ने एक महिला को ग्राहक बनाया और उसने चिकित्सक डा. धीरज अत्री से संपर्क किया। जहां पर उसने बताया कि गर्भपात करवाने पर 1200 रुपये की राशि खर्च होगी।
बातचीत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापमार दल का गठन किया और गर्भवती महिला को विभाग की तरफ से 1200 रुपये की नकदी लेकर अस्पताल में भेज दिया। देर शाम को जब महिला अस्पताल में पहुंची तो डा. धीरज अत्री ने चेकअप करके महिला को पीएनडीटी किट से दो गोलियां निकालकर महिला को दे दी और बैड पर आराम करने के लिए कह दिया।
इसी दौरान इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में दस्तक दी। उस समय गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट महिला चिकित्सक के काउंटर पर ही रखी हुई थी। टीम को देखकर महिला चिकित्सक ने किट को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। जब महिला चिकित्सक से लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला चिकित्सक व स्टाफ के मौके पर ही बयान दर्ज किए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया की शिकायत पर महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित



बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित

जींद-13 अप्रैल : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना वैक्सिनेशन (टीकाकरण) उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इसी कड़ी मे रामराय गेट स्थित रविदास मंदिर में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने व टीकाकरण को रफ्तार देने हेतु आज 13 अप्रैल को गुरु रविदास महासभा (रजि.) रामराय गेट, जींद द्वारा एक निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप समिति के  प्रधान सूबे सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और कैम्प का उद्घाटन किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने गरीब निम्न वर्ग की आवाज बनकर उनके लिए कानून में विशेष प्रावधान किए । उनकी जयंती के साथ साथ आज भारतीय नव वर्ष का का भी प्रारम्भ हुआ है और आज से ही माता रानी के चैत्र नवरात्रों का शुभारंभ हुआ है और इसके लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि कोरोना अब तेजी से फैलता जा रहा है और विकराल रूप लेता जा रहा है, हम सभी को इसके साथ मिलकर लड़ना होगा और वैक्सिनेशन के लिए सभी को जागरूक करना होगा । कैम्प में विशेष अतिथि के तौर पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंहमार व जयन्ती मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र धवन ने शिरकत की ।

इस कैंप में 45 साल से ऊपर  400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इसकी दूसरी डोज भी 46 दिन बाद यहीं पर कैंप लगाकर बेनिफिसियरीज को लगाई जाएगी। कैंप मे लोग वैक्सीन लगवाने के लीये उत्साहित थे  जो वैक्सीन के प्रति लोगो का जो डर था वो जागरूक  कैंपो से दूर हो रहा है। शाम 3 बजे तक लोगो की लम्बी क़तार लगी रही। 
इस अवसर पर संस्था के सचिव पवन कुमार, उपप्रधान भीम सिंह, राजेन्द्र पातलान, मोहन लाल, अनिल शर्मा, विनय शर्मा, राजकुमार, बुधराम, सतीश, तेलूराम व अन्य सदस्यों के साथ साथ जयन्ती मण्डल के कार्यकर्ता संजय सैनी, विकास ग्रोवर की टीम ने भी इस कैंप मे सभा का सहयोग किया।
April 13, 2021

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप 



जींद :  जींद में आज डीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने सस्पेंड कर दिया। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर डयूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है। बता दें कि डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल बीती रात औचक निरीक्षण पर निकले थे। रात्रि जिला निरीक्षक हरिओम चैकिंग अधिकारी थे, जबकि इएएसआइ रामअवतार तथा राजपाल की डयूटी सदर थाना सफीदों की पीसीआर पर थी। जोकि तीनों कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए। जिस पर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने बताया कि तीनों कर्मचारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


April 13, 2021

8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा

*8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा*


*गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संघर्ष समिति*

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला और राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में रोडवेज मंदिर परिसर जींद में हुई जिसका संचालन महासचिव ऋषि नैन ने किया। जिसमें राज्यकार्यकरिणी के पुनर्गठन, एवं आगामी आंदोलन को लेकर सभी जिला प्रधान और राज्यकार्यकरिणी ने अपने विचार रखे जिसमें सर्वसहमति से समस्त कार्यकारिणी का कार्यकाल आगे बढ़ाने के निर्णय लेते हुए आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रदेश को चार जोन में बांट  पदाधिकारियों की जिम्मेदारी ब्लॉक, जिले के समस्त एन पी एस कर्मचारियों को संघर्ष समिति के साथ जोड़ा जाएगा और वादाखिलाफी कर रही गठबंधन सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
आगामी एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में कार्यकारिणी की मीटिंग और विस्तार करते हुए 8 मई को संघर्ष समिति सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त के मध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी इसके साथ साथ सरकार को चेताते हुए कहा कि इसके बाद भी यही सरकार पेंशन बहाली हेतु कोई सकारात्मक कदम नही बढ़ती तो उचाना में वदानिभाओ रैली करते हुए, पेनडाउन या हड़ताल जैसे कदम उठाने को संघर्ष समिति मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, कुलदीप शर्मा, वज़ीर गांगोली, जोगेंद्र लोहान, वीरेन्द्र नैन, संदीप तूरान, प्रमोद इष्टकन, शिवकुमार शास्त्री, शिव कुमार , विजय भुना, नरेश कुमार, नरेश फुले, देवीलाल सहारन,  सोम दत्त, संजय सिंहमार, अनिल स्वामी, सुरेंद्र मान, मनदीप, विजय पाल, रमेश कुमार,  विनय कुमार,  समस्त जिला एवं राज्यकार्यकरिणी सदस्त उपस्थित रहे ।    निवेदक - विजेंदर धारीवाल, पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा। 9416125261

Wednesday, April 7, 2021

April 07, 2021

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने का झांसा दे हड़पे 50 लाख


जींद : जींद में चिटफंड कंपनी फोर लिंक सक्सेस हेल्प ने 15 दिन में राशि को डबल करने का झांसा देकर आठ लोगों से 50 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी ने पूरे प्रदेश में नेटवर्क बनाया हुआ है। पुलिस ने कंपनी में निवेश करवाने वाले पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अर्बन एस्टेट निवासी सुरेंद्र सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दवाइयों का काम करता है। दिसंबर 2020 में उसके संपर्क में नरवाना निवासी अंजू आई।

उसने बताया कि उनकी फोर लिंक सक्सेस हेल्प के नाम से कंपनी है और कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है और ऑनलाइन फोरक्स में काम करती है। उनकी कंपनी में निवेश अगर 26500 निवेश करते हैं तो 15 दिन में डबल। इसी प्रकार 17 हजार 600 रुपये निवेश करने पर 11 दिन व यदि ज्यादा पैसे निवेश करते हैं तो 80 दिन में राशि को डबल कर देते हैं। इसके बाद उसको कैथल जिले के गांव पाई निवासी अनिल कुमार, सेक्टर नौ करनाल निवासी दीपक, नरवाना निवासी रोहताश, पिंजौर निवासी मोहित शर्मा व नवनीत शर्मा से मिलवाया।
आरोपितों ने उसे झांसे में ले लिया और उसने कंपनी में एक लाख रुपये निवेश कर दिए।

इसके बाद उसके जानकार यमुनानगर जिले के गांव  सिसौली शशिबाला ने भी उसके साथ ही राशि निवेश कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों व जानकारों के करीब 25 लाख 12 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके अलावा काठमंडी गोहाना निवासी दिनेश कुमार ने आठ लाख, राजू ने तीन लाख रुपये, अशोक ने दो लाख 20 हजार, यमुनानगर निवासी सीमा ने तीन लाख 15 हजार, यमुनानगर निवासी नेहा जैसवाल ने एक लाख 60 हजार, पंजाब के जीरकपुर निवासी पांच लाख 65 हजार रुपये निवेश कर दिए। 

जब समय अवधि पूरी होने के बाद कंपनी ने रुपये मांगे तो आरोपितों ने कहा कि उनकी कंपनी का फैंटेसी गेमिंग कंपनी टीम वर्ल्ड 11 में शामिल हो गई है और गेमों के माध्यम से कंपनी करोड़ों रुपये कमा रही है। जल्द ही उनकी राशि दे दी जाएगी। थोड़े दिनों के बाद आरोपितों ने कहा कि दूसरे लोगों के राशि निवेश करवाने के बाद ही डबल राशि दी जाएगी। लेकिन जब उन्होंने दूसरे लोगों के रुपये निवेश करवाने से मना कर दिया तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 
शिकायकर्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को अपने जाल में उलझाने के लिए होटलों में बड़े-बड़े सेमिनार करते थे। जहां पर कुछ ही दिनों में लोगों के करोड़पति होने के सपने दिखाकर राशि को निवेश करवाते थे। जब उसने कंपनी में निवेश किया तो आरोपित अंजू, रोहताश व प्रदीप ने बताया कि अंजू उनकी कंपनी की टाप लीडर है। उसने कंपनी से जुड़कर अब तक करोड़ों रुपये कमा चुकी है। इस दौरान आरोपितों ने बैंक स्टेटमेंट दिखाई और बताया कि कंपनी का करोड़ों का कारोबार है। उनकी कंपनी की पिंजौर में काफी फ्लैट बनाए हुए हैं और करोड़ों रुपये बिटकॉइन में निवेश किया हुआ है। इसके चलते वह आरोपितों के झांसे में आ गया और उसने अपने जानकार व रिश्तेदारों के रुपये भी निवेश करवा दिए।
April 07, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही  समय-समय पर आए हुए अधिकारियों ने समाज में हम कैसे सेवा भावना के जरिए लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बातचीत की  विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनएसएस के कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास का वातावरण कैसे स्वच्छ रहे सफाई की आवश्यक है। जहां गंदगी होती है वहां बीमारियों का अंबार लगा रहता है। इसलिए बच्चों में सफाई के प्रति जागृति लोगों को स्वस्थ बनाने में मददगार होगी इस कैम्प के संयोजक प्रदीप डांगी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी कैंप में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पौधारोपण भी किया गया अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
 यह उद्बोधन उन्होंने एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में बच्चों को संबोधित किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा , सुरेन्द्र शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया।