Friday, January 15, 2021
Tuesday, January 12, 2021
सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी
सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी : सतेन्द्र त्रिपाठी
Thursday, January 7, 2021
हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड
हरियाणा के शुभम जयहिंद को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड
राजस्थान के पर्यावरण मन्त्री सुखराम विश्नोई द्वारा किए गए हस्ताक्षर
Saturday, January 2, 2021
भूमि पूजन के लिए 11 तीर्थों का मिट्टी एवं जल एकत्रित किया गया
![]() |
भूमि पूजन के लिए 11 तीर्थों का मिट्टी एवं जल एकत्रित किया गया |
Friday, December 11, 2020
बाल महोत्सव में सुप्रीम स्कूल ने मारी बाजी
बाल महोत्सव में सुप्रीम स्कूल ने मारी बाजी
Tuesday, November 17, 2020
कक्षाएं शुरू:निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन, कॉलेजों में लगेंगी नियमित कक्षाएं, माता-पिता से लाना होगा अनुमति पत्र
कक्षाएं शुरू:निदेशालय ने जारी की गाइडलाइन, कॉलेजों में लगेंगी नियमित कक्षाएं, माता-पिता से लाना होगा अनुमति पत्र
*प्रतिदिन की हाजिरी करनी होगी अपलोड*
*जल्द बनाया जाएगा स्टूडेंट अटेंडेंस पोर्टल* :
पहले दिन छात्र संख्या कम थी
Thursday, November 12, 2020
जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत
जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत
दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*
*दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*
आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद
आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद
जींद : मिनी बाईपास पर बने अंडरपास के नजदीक उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा बनाई गई सड़क के नीचे से मिट्टी 10 फीट तक धंस गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मिट्टी धंसने का कारण नजदीक हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए बनाए गए मैनहोल में लीकेज हो रहा है।
यह लाइन हमारी नहीं : एसडीओ
पाइप डालने का काम पूरा, पीडब्ल्यूडी बना रहा सड़क
*जिस विभाग की गलती, उसे दिया जाएगा नोटिस*
Sunday, November 8, 2020
युवाओं को खेलों की तरफ देना चाहिए ध्यान: प्रदीप रेढू
युवाओं को खेलों की तरफ देना चाहिए ध्यान: प्रदीप रेढू

Friday, November 6, 2020
धोखाधड़ी का मामला:फर्म के फर्जी दस्तावेज के सहारे कारोबार में हिस्सेदार बन महिला से हड़पे करोड़ 7 लाख रुपए
धोखाधड़ी का मामला:फर्म के फर्जी दस्तावेज के सहारे कारोबार में हिस्सेदार बन महिला से हड़पे करोड़ 7 लाख रुपए
मामले की जांच जारी
खर्राटे ले रहे प्रशासनिक पुतले के साथ दुकानदार उतरे सड़क पर बंद रहा रोहतक रोड - अधिकारियों के आश्वासन के बाद मानें दुकानदार
सड़क पर बंद रहा रोहतक रोड, अधिकारियों के आश्वासन के बाद मानें दुकानदार
जींद :(संजय तिरँगाधारी) सड़क की दुर्दशा के चलते जींद विकास संगठन और फर्नीचर एसोसिएशन के आहवान पर गुरुवार को रोहतक रोड़ पूर्ण बन्द रहा। एक भी दुकान खुली नजर नहीं आई। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बन्द करके रोहतक रोड़ बाईपास से ताऊ देवीलाल चौक तक कुम्भकर्णी प्रशासन की एक झांकी के साथ अनोखा प्रदर्शन किया।
वाहन पर खर्राटे भर रहा था प्रशासनिक पुतला
सीटीएम और डीएसपी पहुंचे
Thursday, November 5, 2020
विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा -विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे
विधानसभा सत्र में जींद के विकास को लेकर सवाल उठाएंगे विधायक कृष्ण मिड्डा विकास परियोजनाओं को लेकर कुल 12 सवाल पूछेंगे
राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार
राजा की कोठी के समीप महिला को गोली मारने के आरोप में तीन किए गिरफ्तार अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा
हरियाणा की हवा हुई खराब:जींद में इमरजेंसी के हालात, एक्यूआई 554 पर पहुंचा; 4 जिलों में प्रदूषण गंभीर और 9 जिलों में खतरनाक स्तर पर
शहर एक्यूआई
(एक्यूआई माइक्रोग्राम में)
*अभी हवा व बारिश के आसार नहीं, स्मॉग से राहत मुश्किल*
Tuesday, November 3, 2020
सड़क की दुर्दशा को लेकर पांच नवंबर को बंद रहेगा रोहतक रोड
सड़क की दुर्दशा को लेकर पांच नवंबर को बंद रहेगा रोहतक रोड उड़ती धूल को लेकर दुकानदार जताएंगे रोष
त्योहार:करवाचौथ पर बाजारों में रौनक, ब्यूटी पार्लर्स में महिलाओं की दिखी भीड़
त्योहार:करवाचौथ पर बाजारों में रौनक, ब्यूटी पार्लर्स में महिलाओं की दिखी भीड़
जींद : करवाचौथ के लिए बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। मेकअप और मेहंदी आर्टिस्ट की स्टॉलों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने के लिए बुकिंग जारी है। इनमें विशेष पैकेज देकर महिलाओं को लुभाया जा रहा है। वहीं बाजार में करवा और पूजा सामग्री की खरीदारी भी जोरों पर चल रही है। कोरोना से उभर रहे बाजारों में करवाचौथ पर खासी रौनक दिखाई दे रही है।
Monday, October 26, 2020
असमर्थ महिलाओं को बाटा 100 मन गेहूं
Sunday, October 25, 2020
आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को - गौतम सत्याराज
सांझी को दिखा आमजन को करवाया लोक संस्कृति से अवगत,आधुनिकरण की दौड़ में हम भूलते जा रहे हैं पौराणिक परम्पराओं को-गौतम सत्यराज
जींद :( संजय तिरँगाधारी ) ग्रामीण अंचल में लोककला और संस्कृति से लोगों को जागरूक करने के लिए चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम का आज समापन हुआ | कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गांव ढिगाना निवासी गौतम सत्याराज रहे। इस सांझी कार्यक्रम में पुराने समय की लोक संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जिसमें पुरानी समय के बर्तन, घड़े ताली, आटा चक्की, दही निकालने की रई आदि का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक गौतम सत्याराज ने बताया कि ग्रामीण आंचल में स्त्रियां अपने घर आंगन की दिवारों पर सांझी के परंपरागत भित्ति चित्रों की रचना करती हैं । सांझी का अर्थ सांझ सांय अथवा अर्चना से है। नवरात्रों के दौरान सांयकाल को भक्ति गीतों के साथ पूजा अर्चना करके भोग लगाया जाता हैं। घर को अनिष्ठ से बचाने के लिए और सौभाग्य अर्जन की मंशा से स्त्रियां इसे एक कृति का रूप देती हैं। मां गौरी देवी की मान्यता भी इस संध्या सांझी से जुड़ी हैं। कुंवारी कन्याओं द्वारा मनाए जाने वाले अनुष्ठानिक व्रत को हरियाणा में ही नही बल्कि समूचे उत्तरी भारत में इनकी मान्यता है, लेकिन हरियाणा प्रांत में इसकी छटा निराली होती है। हरियाणा में अश्विन मास के शुक्ल पक्ष से दसंवी तक सांझी की पूजा होती है। घर के आंगन की दीवार पर सांझी को बनाया जाता हैं। सांझी के सभी अंगों को बनाकर उन्हे दीवार पर उकेरी गई गोबर खडिया मिट्टी से जोड़ दिया जाता है। दस दिन तक कन्याएं इसकी पूजा करती हैं और विजय दशमी यानि दशहरे के दिन इसका समापन उत्सव मनाया जाता है और सांझी को दीवार से उतारकर पानी में विसर्जित किया जाता है । सांझी विसर्जन का दृश्य रोमांचक होता है । बालाएं गीत गाती हुई सांझी को जोहड़ नदी या तालाब पर ले जाती हैं।
आपको बता दे कि गौतम सत्याराज काफी समय से लोककला संस्कृति को प्रदर्शित करने में लगे हुए और पुरानी कला के अवशेषों को सहेजने का काम करने में लगे हुए हैं । अबकी बार इस कार्यक्रम में दीवार पर कोविड का मंत्र दिया गया जिसमें दो गज की दूरी के साथ मास्क लगाने का संदेश भी दिया जा रहा है। इसके अलावा दीवारों पर हरियाणवी लोककला को दिखाने के लिए पेंटिंग बनाई गई है। यह कार्यक्रम उन्होंने अपने पुराने घर में किया है जहां पर उन्होंने घर को लोककलां का म्यूजिमय बना दिया है। अब हर कोई सांझी कलां के साथ पुरानी लोककलां को देखने के लिए ढिगाना गांव में आ रहे हैं।
इस अवसर पर आज गांव ढिगाना में ब्लू ओशियन फाउंडेशन द्वारा सांझी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के फाउंडर नरेश कालीरमन, जिला प्रधान राजीव यादव, मुकेश, राकेश सरीन आदि भी शामिल हुए।
Saturday, October 24, 2020
जींद में SP आफिस के बाहर धरना दे रही रेप पीड़िता पर चढ़ाई गाड़ी
जींद में SP आफिस के बाहर धरना दे रही रेप पीड़िता पर चढ़ाई गाड़ी
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सेवा,सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली जींद पुलिस की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां इंसाफ के लिए एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठी रेप पीड़िता को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाए गए कि ये लड़की काफी समय से इंसाफ के लिए धरने पर बैठी है। उन्होंने कहा पुलिस ही इस लड़की को मरवाना चाहती है।