Breaking

Saturday, July 11, 2020

10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित / अचानक रात में आया भिवानी बाेर्ड 10वीं का रिजल्ट, 10 साल का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट, लड़के 60.27%, लड़कियां 69.86% पास

हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहींं, जीत गए बच्चे..क्योंकि पिछली बार से 7.20% ज्यादा यानी 64.59% रहा रिजल्ट....हारा कोरोना... क्योंकि महामारी के बीच छात्र-छात्राओं ने दी कठिन परीक्षा


भिवानी. हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात अचानक जारी किया गया। रिजल्ट 64.59% रहा है, जाे 10 साल में सर्वश्रेष्ठ है। 69.86% लड़कियां व 60.27% लड़के पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38% रहा। हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहींं। हिसार की ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। हिसार की चहक व गर्विता, जींद के रोहित, रेवाड़ी के किरण व भूमिका, कैथल की सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है।
लॉकडाउन से पहले 4 विषयों की परीक्षा संचालित करवाई जा सकी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंक नीति के अनुसार ही संपन्न हुई परीक्षाओं के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए हैं। इसी आधार पर रिजल्ट निकाला गया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएंगेे।

टॉप 3 पोजीशन में 15 बच्चे आए जिनमें 14 लड़कियां, 9 हिसार से

रैंक 1- ऋषिता, टैगोर सी. से. स्कूल, नारनौंद, हिसार

लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन को अहम मानती हूं: ऋषिता

मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है। पिता नरेश कुमार ऑडिटर हैं और मां सपना प्राइमरी टीचर हैं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। परीक्षा के दौरान 7-8 घंटे पढ़ाई की। लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन को अहम मानती हूं।

दूसरा स्थान: टैगोर सी. से. स्कूल, नारनौंद, हिसार की छात्रा कल्पना, मारुति सांवत, जीएनजेएनगोयंका गर्ल्स हाई स्कूल हिसार की निकिता, टैगोार वमावि नारनौंद की स्नेह, डीएन हाई स्कूल खांड़ा खेड़ी (हिसार) अंकिता दूसरे स्थान पर रहीं।

तीसरा स्थान: नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद (हिसार) की चहक, गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल, उचाना मंडी (जींद) के रोहित, रावमावि, मसानी (रेवाड़ी) की किरण कुमावत, टैगोर वमावि नारनौंद (हिसार) हिमांशी, केसीएम पब्लिक वमावि, निंदाना (रोहतक) की अंशु, सरस्वती विहार वमावि, धमालका (रेवाड़ी) की मनु, राव दिनाराम विद्या विहार वमावि, हालूहेरा (रेवाड़ी) की भूमिका, टैगोार वमावि, मटाेर (कैथल) की सलोनी व टैगोार वमावि, नारनौंद (हिसार) की गर्विता रही।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह से बातचीत

Q. इस बार केवल 4 विषयों की परीक्षा हो पाई थी, ऐसे में इस परिणाम किस आधार पर निकाला गया?

चेयरमैन : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार इस बार परीक्षार्थी द्वारा तीन विषयों में प्राप्त अधिक अंक के अाधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

Q. परिणाम पिछले साल की तुलना में कितना कम या ज्यादा रहा।

चेयरमैन: इस बार का परिणाम गत वर्ष की तुलना में 7.20 प्रतिशत अधिक रहा।

Q. निजी और सरकारी स्कूलों में से कौन आगे रहा। यानी किसका पास प्रतिशत ज्यादा रहा।

चेयरमैन: प्राइवेट स्कूलों का परिणाम राजकीय स्कूलों से 9.77 प्रतिशत अधिक रहा।

Q. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में से किस एरिया का परिणाम बेहतर रहा है।

चेयरमैन:शहरी का परिणाम ग्रामीणों की अपेक्षा 0.61 प्रतिशत अधिक रहा।

Q. टॉप जिले कौनसे हैं और फिसड्डी जिले कौन से हैं।

चेयरमैन: रेवाड़ी व जींद टॉपर हैं तो रोहतक व मेवात फिसड्डी रहे।

Q. कोरोना के दौर में परीक्षा करवाने से लेकर पेपर चेकिंग, मार्किंग और परिणाम तैयार कराने में क्या अलग किया?

चेयरमैन- हमने निरीक्षकों को मार्किंग के लिए पेपर घरों में दिए थे ताकि समय पर परिणाम तैयार किया जा सके।

Q. बिना सूचना के पहली बार इतनी देरी से परिणाम क्यों जारी किया गया?

चेयरमैन- कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणाम की हर प्रक्रिया सरकार से सलाह मशविरा कर ही पूरी की गई है। परीक्षा परिणाम किस प्रारूप पर तैयार करना है, इस बारे में शिक्षा विभाग व सरकार की सहमति ली गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।

No comments:

Post a Comment