Breaking

Thursday, July 23, 2020

हरियाणा मुख्यमंत्री से अधिकारियों तक अब ऑनलाइन मिलेगा मुलाकात का समय

हरियाणा मुख्यमंत्री से अधिकारियों तक अब ऑनलाइन मिलेगा मुलाकात का समय


चंडीगढ़। हरियाणा में अब मुख्यमंत्री,उप-मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अन्य विभागाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठकों के लिए मुलाकात का समय ऑनलाइन ही मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को 'ई-सचिवालय' https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल लांच किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सरकार से संबंधित अपने कार्यों के लिए इस पोर्टल का उपयोग करें। कोरोना संकट के समय सरकारी कार्यालयों में आने के लिए यात्रा करने का जोखिम न उठाएं, बल्कि स्टे एट होम का पालन कर इस पोर्टल से जुड़ कर अपनी समस्याओं व कार्यों का समाधान पाएं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों और डीसी को कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल से लोगों को चंडीगढ़ आने की आवश्यकता नहीं होगी।
वे मंत्रियों व अधिकारियों से मिलने का टाइम स्लॉट अपने मोबाइल फोन,लैपटॉप किसी भी माध्यम से ले सकते हैं। उन्हें 24 घंटों के अंदर-अंदर बातचीत करने के लिए समय की जानकारी दी जाएगी। कोविड-19 के दौरान एमएसएमई की सुविधा के लिए हरियाणा उद्यम सहयोग (एचयूएम) पोर्टल भी लांच किया गया है। लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई गई है। कोविड-19 के दौरान चाहे वह किसान है, दुकानदार है, मजदूर है, कर्मचारी है या आमजन है, हर किसी के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न पोर्टल शुरू किए हैं।
सीएम ने कहा कि वर्तमान में 6 हजार अटल सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र व शहरों में 115 सरल व अंत्योदय केंद्र हैं, जिन पर 39 विभागों की 542 सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इन केंद्रों के माध्यम से भी ई-सचिवालय के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ली जा सकती है। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी डीसी से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों को ई-सचिवालय का प्रशिक्षण दिलवाएं। इसके लिए एनआईसी ने प्रशिक्षण कार्यक्त्रस्म तैयार किया है। एनआईसी ने कार्यक्रम की जानकारी सभी डीसी को मंगलवार शाम दे दी है।

ऑनलाइन प्लाज्मा के लिए भी पोर्टल लांच

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्लाजमा दान करने के लिए भी पोर्टल लांच किया है। इसके लिए जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो गए हैं, ऐसे व्यक्तियों के पास प्लाजमा दान करने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा। उन्हें प्लाज़मा दान करने का आग्रह किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक व पंचकूला में प्लाजमा बैंक खोले गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक होने वाले कोविड-19 संघर्ष सेनानियों की संख्या 20 हजार है।

No comments:

Post a Comment