Breaking

Monday, July 13, 2020

*राजस्थान के सियासी संकट का हरियाणा तक असर, कुलदीप बिश्नोई बोले- कांग्रेस को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी*

 *राजस्थान के सियासी संकट का हरियाणा तक असर, कुलदीप बिश्नोई बोले- कांग्रेस को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी*

*वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने सचिन पायलट पर पीएल पूनिया के बयान की आलोचना की*

*सुरजेवाला ने किया ट्वीटः आख़िर भाजपा के वकील मैदान में आ ही गए, इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी*


पानीपत. राजस्थान में जारी सियासी संकट का असर हरियाणा तक हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को अपनी सोच बदलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कद्दावर नेता है। अगर वे जाते हैं तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा।

*कुलदीप बिश्नोई बोले- सिंधिया के जाने से भी कांग्रेस को नुकसान हुआ है*

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान से प्रार्थना है, जैसे सिंधिया चले गए, उससे जबरदस्त नुकसान कांग्रेस पार्टी को हुआ। मैंने उस वक्त भी कहा था। आज सचिन पायलट के बारे में ऐसी अफवाहें सुन रहे हैं। अगर ये अफवाहें हैं तो कोई बात नहीं है। अगर ये सच है तो कांग्रेस पार्टी को हर हालत में सचिन को मनाना चाहिए। सचिन एक बहुत कद्दावर नेता है, उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त नुकसान होगा। जैसे सिंधिया के जाने से हुआ। ऐसे ही बहुत से नेता है, जो कांग्रेस पार्टी को मजबूती देना चाहते हैं। कांग्रेस को उनको आगे लेकर आना चाहिए। कांग्रेस को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी।

जिन लोगों का जनाधार है, जो मॉस लीडर हैं, जो आज की पॉलिटिक्स बनते हैं। उन्हें कांग्रेस को आगे लेकर आना चाहिए। उन्हें पार्टी में पद देना चाहिए। ऐसे लोगों को नहीं होना चाहिए, जिन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा, या फिर 30-35 साल हो गए चुनाव लड़े, उन्हें आगे रखेंगे तो कांग्रेस पार्टी में विश्वास नहीं बनेगा।
पीएल पूनिया ने सचिन पायलट को भाजपा में बताया था, कैप्टन अजय यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी

कांग्रेस के नेता पीएल पूनिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और बीजेपी का कांग्रेस पार्टी के प्रति क्या रवैया रहता है ये सभी को पता है। हमें बीजेपी से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है। उनके इस बयान पर हरियाणा के कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया द्वारा सचिन पायलट के खिलाफ जो बयान दिया है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके अलावा कैप्टन ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा अब ओछे हथकंडे पर आकर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी के यहां आयकर विभाग द्वारा छापे मारना यह दर्शाता है कि वे राजस्थान मैं चुनी हुई सरकार को गिराने सारे हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।

राजस्थान में आयकर की छापेमारी पर रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है। इस छापेमारी पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आख़िर भाजपा के वकील मैदान में आ ही गए, इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी ईडी कब आएगी?

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि भाजपा का दूसरा अंग्रिम संगठन भी मैदान में आया। ईडी भी जयपुर आ ही गई, जैसा कहा था। अब सीबीआई कब आएगी?

No comments:

Post a Comment