पीले, गुलाबी व खाकी राशन कार्ड धारकों को नवंबर माह तक मिलेगा निशुल्क राशन- आर्य
जींद, 15 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी )
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीले, गुलाबी व खाकी राशन कार्ड धारकों को नवम्बर माह तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इन कार्ड धारकों को पांच किलोंग्राम गेहूं प्रति सदस्य तथा एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार उपलब्ध करवाई जाएगी।
डीएफएससी ने आगे बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को वितरित किये जाने वाले गेंहू 2 रुपये प्रतिकिलो, चीनी साढे 13 रुपये प्रति किलो, सरसों 20 रुपये प्रति लीटर वितरण पर निर्धारित मूल्य लाभार्थियों से लिया जाएगा।
गुलाबी रंग के कार्ड धारक: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त इनकों 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलोग्राम चीनी साढे 13 रुपये प्रति तथा 2 लीटर सरसो का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।
पीले रंग के कार्ड धारकों को इस योजना के तहत 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार मिलेगा। इसके अतिरिक्त इनको 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य, एक किलो चीनी साढे 13 रुपये प्रति किलोग्राम तथा 2 लीटर सरंसो का तेल प्रति परिवार 20 रुपये प्रति लीटर शुल्क पर दिया जाएगा।
खाकी रंग के कार्ड धारक योजना के तहत 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य व एक किलोग्राम निशुल्क दाल प्रति परिवार के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत वितरित किये जाने वाला गेंहू 5 किलोग्राम प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुल्क पर दिया जाएगा।
Ye kya sab jagah per ek Shaman Bitran hoga ya ya alg alg rule
ReplyDelete