छोटी छोटी युक्तिया अपनाकर मलेरिया, ड़ेंगू से बचा जा सकता है:- राजेश कुमार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियावाला के अंतर्गत जाजवान व ईंटल खुर्द गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सुशील शर्मा,ईशवंती देवी,सुनीता,दिनेश,मंजीत,
ओमप्रकाश शर्मा ने स्वास्थ्य सुपरवाइजर राजेश कुमार की अगुवाही में फीवर मास सर्वे किया व ग्रामवासियों को मलेरिया, ड़ेंगू,चिकनगुनिया बुखार के कारण, लक्षण व बचाव के तरीको के साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों के बारे मे ग्रामवासियो को जानकारी दी गयी ।
राजेश कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी टीम बनाकर गांव में फीवर मास सर्वे कर रहे है ताकि बुखार पीड़ित की रक्त पट्टिका समय पर बनाकर जांच करवाई जा सके। स्वास्थ्य कर्मी ग्रामवासियों को नूक्कड़ सभाए करके मलेरिया,ड़ेंगू , चिकनगुनिया ,कोरोनावायरस से बचाव के तरिके बता रहे है ।
राजेश कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक नेे कहा कि छोटी छोटी युक्तियां अपनाकर हम मलेरिया व ड़ेंगू बुखार से बच सकते है जैसे फ्रिज के पीछे लगी वेस्ट ट्रे व कूलर का पानी सप्ताह में एक बार जरुर बदल दे , पूरी बाजू के कपड़े पहने ,अपने आसपास पानी खड़ा न होने दे ,गड्ढों को मिट्टी से भरा जाए , अपने आसपास अगर पानी खड़ा है तो उसमें काला तेल डाल दे , छतों पर टुटे बर्तन व कबाड़ आदि उठा दे ।
इस दौरान भीम,भतेरी,सुमित्रा,धारा, जागेराम, चंद्रपति,बेदो आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment