Breaking

Saturday, August 29, 2020

जींद : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


 जीन्द : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेज 24 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सुदकैन कलां निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका जानकार सुरेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर से सामान लेकर अम्बाला कैंट आता जाता रहता है। सुरेश के माध्यम से उसका संपर्क ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सुभाष नगर महाराजपुर जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी राधेश्याम शर्मा से हुआ। राधेश्याम ने बताया कि उसकी फैक्टरी में अच्छी जान पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। जिसके चलते फरवरी 2018 में उसने खुद तथा उसकी पत्नी को स्टोर कीपर तथा उसके साले गांव मांडी कलां निवासी दीपक और मनजीत को फायरमैन लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में राधेश्याम ने उनसे 24 लाख रुपये ले लिए और चारों का सलेक्शन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करवाने का आश्वासन दिया। राधेश्याम ने उन्हें ज्‍वाइनिंग लेटर भी भेज दिए।

No comments:

Post a Comment