Breaking

Showing posts with label jind buletin news. Show all posts
Showing posts with label jind buletin news. Show all posts

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

जीन्द विकास संगठन ने नीतिन गडकरी को लिखा पत्र प्रशासन तीन साल से नहीं बना रहा मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क

प्रशासन तीन साल से नहीं बना रहा मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क तीन महीने पहले सड़क बनाने के नाम पर इस रोड़ को नहर बनाकर रख दिया गया,न इधर का छोड़ा न उधर का, लोगों के सब्र का टूटा बांध
न तो प्रशासन का ध्यान और न ही जनप्रतिनिधियों का

जीन्द : तीन साल से बदहाल रोहतक रोड़ मामले में कोई सुनवाई न होती देख अब जीन्द विकास संगठन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में नीतिन गडकरी को सड़क की खस्ता हालत के बारे में एक एक प्वाइंट से अवगत करवाया गया है और उनसे इस बदहाल सड़क के मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने नीतिन गडकरी को लिखे पत्र में जीन्द प्रशासन का रोना रोया है। गोयल ने लिखा है कि जीन्द में चौधरी देवी लाल चौक से लेकर रोहतक रोड़ बाईपास तक मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क पिछले तीन साल से बुरी तरह से बदहाल है। इस सड़क को बनवाने को लेकर यहां के लोगों द्वारा तीन साल से हर संभव कोशिशें की गई लेकिन आज तक जीन्द प्रशासन ने इस सड़क को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई। पत्र में लिखा गया है कि तीन साल से बदहाल इस सड़क की वजह से न जाने कितनी मौतें हो चुकी हैं और लोग इसे मौत की सड़क के नाम से जानने लगे हैं।
इस रोड़ के वांशिदे रोड़ बनाने की मांग को लेकर मानव श्रंृखला बना चुके हैं। गत विधानसभा उपचुनाव में यहां के दुकानदार वोट का बहिष्कार कर चुके हैं। उस समय खुद मुख्यमंत्री ने रोहतक रोड के शिष्टमंडल को यह आश्वासन दिया था कि उपचुनाव के तुरंत बाद सड़क बनवा दी जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी सड़क के हालात और ज्यादा खस्ता होते चले गए। इस रोड़ से निकली अमरूत योजना ने तो इस सड़क को और भी ज्यादा खत्म करके रख दिया। यहां पूरी सड़क को 30 फूट गहरा खोद दिया गया और उसके बाद यहां कच्ची सड़क की वजह से लगातार रेत के गुब्बार उड़ने लगे। एक तो बदहाल रोड़ और उपर से रेत के गुब्बार ने यहां के लोगों की जिन्दगी नरक बनाकर रख दी।
यहां के वांशिदे सैकड़ों बार जीन्द प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दर्जनों बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गए। दर्जनों बार मुख्यमंत्री को टवीट किया गया। उनको उनका किया वायदा याद दिलाया गया लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हुई। आखिरकार जीन्द के विकास के लिए लड़ाई लड़ रहे जीन्द विकास संगठन को आगे आना पड़ा। जीन्द विकास संगठन, फर्नीचर एसोसिएशन व अन्य कईं सगठनों के सहयोग से इस पूरे रोड़ को बंद रखा गया और कुंभकर्णी नींद सो रहे प्रशासन को जगाने के लिए एक जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
उसके बाद जीन्द प्रशासन ने वायदा किया जल्द से जल्द सड़क बनवा दी जाएगी। गत 1 नवम्बर को सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए डेढ किलोमीटर लंबी सड़क को पूरी तरह से खोद दिया गया। यहां नहर बनाकर रख दी गई। यहां के लोगों का पहले ही जीना मुश्किल हो रहा था अब तो और भी तीन महीने से खुदी नहर की वजह से हालात बद से बदतर हो गए। यहां के लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। यहां सड़क से निकलना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों 70 साल की एक बुजुर्ग महिला इस बदहाल रोड़ की वजह से मौत का शिकार बनी। इससे पहले यहां फर्नीचर की दुकान चला रहे एक व्यापारी बदहाल रोड़ की वजह से हुई दुघर्टना से जिन्दगी भर के लिए दोनों टांगों से अपाहिज हो गया। इससे पहले मामा-भांजे की इस रोड़ पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई। ऐसी न जाने कितनी मौते हैं जिनके लिए यह बदहाल रोड़ जिम्मेवार रहा।
गोयल ने पत्र में लिखा है कि एक तरफ तो मोदी सरकार करोड़ो रूपये सड़कों पर लगा रही हैं वहीं दूसरी ओर जीन्द प्रशासन इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को नहीं बनाकर आपकी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। जीन्द प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। शायद प्रशासन लोगों के सब्र की परीक्षा ले रहा है और किसी बड़े हादसे की इंतजार कर रहा है।

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने पत्र में लिखा है कि मंत्री महोदय यह कैसे व्यवहारिक हो सकता है कि घरों और दुकानों के बाहर डेढ़ किलोमीटर लंबी और तीन फीट गहरी खाई तीन महीने से ख्ुादी पड़ी है और प्रशासन सड़क बनाने की अगली कार्रवाई की ओर नहीं बढ़ रह हो। मंत्री महोदय यह कैसे व्यवहारिक हो सकता है कि तीन साल से सड़क टूटी पडी हो और प्रशासन सुनवाई न करे। साफ साफ जाहिर हो रहा है कि न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस सड़क को बनाने में रूचि ले रहे हैं। मंत्री महोदय से इस सडक मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई है।  

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

जींद : धनखड़ी गांव के एक युवक को अवैध पिस्तौल देने के आरोपी राजपुरा भैण गांव के ऋषि को सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि हत्या करने, हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य मामलों में वांछित था। जिला पुलिस ने ऋषि पर 25 हजार रुपए इनाम भी रखा गया था। पिछले दिनों जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 
गौरतलब है कि सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी बाईपास पर एक युवक अवैध पिस्तौल लिए खड़ा है। 
पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु के तौर पर बताई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौल और कारतूस अपने कब्जे में  ले लिया था। सदर पुलिस ने युवक को नामजद कर उसके खिलाफ आम्र्ज एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऋषि को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि ने धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु को ही अवैध पिस्तौल सप्लाई किया था। इसी मामले में आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

लिंग जांच का खेल:50 हजार लेकर पोर्टेबल मशीन से करते थे भ्रूण लिंग जांच, जींद स्वास्थ्य विभाग ने करनाल के असंध में पकड़ा

लिंग जांच का खेल:50 हजार लेकर पोर्टेबल मशीन से करते थे भ्रूण लिंग जांच, जींद स्वास्थ्य विभाग ने करनाल के असंध में पकड़ा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के स्वास्थ्य विभाग ने एक भ्रूण जांच के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। भ्रूण जांच का यह खेल करनाल जिले के असंध कस्बे में चल रहा था। पुलिस ने जींद जिले के दलाल और असंध के उस मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है जो पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से इसे अंजाम देता था। पुलिस ने चार के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गुप्त सूचना पर की स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई

जिला जींद के स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि सफीदों एरिया में कुछ अज्ञात लोग गर्भ में लिंग का पता लगवाने के अवैध काम में संलिप्त है। स्वास्थ्य विभाग ने इस गुप्त सूत्र की सूचना के आधार पर डॉ प्रभु दयाल उप सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया। बुधवार को एक गर्भवती महिला को एक बिचौलिए के माध्यम से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच करवाने के लिए सफीदों के नजदीक के एक गांव के रहने वाले बिचौलिए से संपर्क करके भेजा।

50 हजार में तय हुआ सौदा

गर्भ लिंग जांच का मामला 50 हजार रुपये में तय हुआ और बिचौलिए ने गर्भवती महिला को असंध के सालवन चौक पर दोपहर 12 बजे बुलाया। असंध पहुंचने पर बिचौलिया एक मोटर साइकिल पर आया और उसने महिला से 50 हजार रूपये लिए उसके बाद उसने एक अन्य बिचौलिये को बुलवाया। वह भी मोटर साइकिल पर सवार होकर आया और गर्भवती महिला और उसके साथ आयी महिला को मोटरसाइकिल पर असंध शहर में गलियों से होते हुए लेकर गया।

पोर्टेबल मशीन से किया अल्ट्रासाउंड

असंध के रत्तर रोड पर एक मकान में उस महिला का अल्ट्रासाउंड एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा किया गया और उसके गर्भ में लड़का होना बताया। लगभग एक घंटे के बाद वह उसे सालवन चौक पर छोड़ कर चला गया। पहला बिचौलिया इसके बाद अपनी मोटर साइकिल से वहां से निकल गया। इस बिचौलिये को सफीदों के नजदीक से मोटर साइकिल का पीछा करके पकड़ लिया गया।
तलाशी में उसके पास से 14500 रूपये बरामद हुए। पूछताछ उपरांत उसने महिला का अल्ट्रासाउंड करवाना स्वीकार किया। इसके बाद टीम करनाल को भी सूचना दे दी गई और आगे की कार्रवाई करनाल टीम के साथ मिलकर की गई। महिला की निशानदेही पर असंध के जिस घर में महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ था को भी ढूंड लिया गया और वहां जो व्यक्ति उस समय मौजूद था, को भी टीम ने वहीं से पकड़ लिया। जिस व्यक्ति ने अल्ट्रासाउंड की थी और जो व्यक्ति महिला को मोटरसाइकिल पर बैठकर लेकर आया था के बारे में जानकारी पकड़े गए व्यक्ति से जांच के दौरान पता चली।

पीएनडीटी एक्ट में दर्ज हुआ मामला

अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति का नाम संजय निवासी फफडाना जिसकी फोटो को गर्भवती महिला ने पहचान कर दी, मोटरसाइकिल वाले लड़के की पहचान असंध में रत्तर रोड स्थित मकान मालिक ने कर दी। थाना असंध में चार लोगों विनोद निवासी धर्मगढ़ जिला जींद, अमरदीप निवासी असंध, संजय निवासी फफडाना, और मकान मालिक कृष्ण के विरुद्ध पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
September 10, 2020

शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) शितलपुरी कालोनी के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गौरतलब है कि नरवाना रोड स्तिथ शितलपुरी कालोनी की गली पिछले 5 सालों से कच्ची पड़ी है लोगों ने बताया कि 2015 में गली में सीवर दबाने के लिए गली को उखाड़ा गया था उसके बाद से आज तक इस कालोनी की गली नहीं बनी 
जिसके कारण गलियों में कीचड़ हो जाता है बारिश के समय लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाता है तथा सीवर भी ओवरफ्लो हो जाते है जिसके कारण लोगों के घरों में दुर्गन्ध हो जाती है लोग गंदगी में जीने को मजबूर है 
लोगों द्वारा डी०सी० साहब व जींद विधायक को कई बार लिखित में शिकायत दे चुके है पर इसपर कोई कार्यवाही  नहीं हुई लोगों में नगर परिषद के खिलाफ भारी रोष है 
अतुल चौहान ने बताया कि कालोनी वासियों की समस्या कई सालों से ज्यों की त्यों बनी हुई है इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर इस समस्या का जल्दी समाधान नहीं होता है तो संगठन लोगों के साथ मिलकर रोड पर उतर नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा और कानूनी कार्यवाही करेगे
इस मौके पर राजेश, डॉ. जयबीर,संदीप,राजेश दहिया,शमशेर,सत्यनारायण,कुलदीप,वीरभान,ज्ञानचंद,सुरेन्द्र मिस्त्री,सत्यवान,अमन,साधुराम पंडित मोजूद थे |

Saturday, September 5, 2020

September 05, 2020

तीर्थों की नगरी में 31 अध्यापकों को मिला सम्मान राह ग्रुप फाउंडेशन व सिंथेसिस ने किया जींद के अध्यापकों को सम्मानित

तीर्थों की नगरी में 31 अध्यापकों को मिला सम्मान

राह ग्रुप फाउंडेशन व सिंथेसिस ने किया जींद के अध्यापकों को सम्मानित

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए जींद ब्लॉक के 31 अध्यापकों को राह ग्रुप फाउंडेशन व सिंथेसिस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। तीर्थ नगरी के मध्य स्थित मोती लाल नेहरु पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान समोराह की अध्यक्षता मोती लाल नेहरु पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संदीप दहिया ने की, जबकि राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ मुख्य अतिथि, जबकि सिंथेसिस संस्थान के हरियाणा कॉर्डिनेटर आशीष पुनिया व इम्पेक्ट डिफेंस एकेडमी के निदेशक इंजीनियर जोगेंद्र पुनिया अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। पुरस्कार गृहण करने पहुंचे सभी अवार्डियों का स्कूल के प्राचार्य रविंदर कुमार व राह क्लब जींद की टीम ने गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए राह क्लब जींद के संयोजक गौरव आश्री ने बताया कि इस सम्मान समारोह में कोरोना काल के दौरान सराहनीय शिक्षा प्रदान करने व विगत तीन साल से बेहत्तरनीन शिक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। राह क्लबों के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय श्योराण के अनुसार इन अवार्ड में से 20 फीसदी अवार्ड उन स्कूलों के अध्यापकों को प्रदान किए गए। जिन स्कूलों के विद्यार्थी राह ग्रुप की बहु प्रतिष्ठित एच.बी.टी.एस.ई परीक्षा, हिन्दी ज्ञान व 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिताओं में प्रदेश स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनके अनुसार इन परीक्षाओं का स्तर बेहद कठिन होता है और इनमें किसी स्कूल विशेष के विद्यार्थियों द्वारा 60 फीसदी से अधिक स्कोर करना ही बड़ी बात मानी जाती है। ध्यान हो कोराना काल के कारण इस बार संस्था छोटे-छोटे आयोजन कर रही है, इससे पहले संस्था एक साथ 400 से अधिक हस्तियों को एक मंच पर सम्मानित करती आ रही है। इससे पहले मुख्य अतिथि नरेश सेलपाड़ व अति विशिष्ठ अतिथि आशीष पुनिया ने सरस्वति वंदना करके सम्मान समारोह का आगाज किया।

क्या बोले मुख्य अतिथि:-
देश को आगे ले जाने में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान- नरेश सेलपाड़ 

जींद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा कि शिक्षक कि समाज में बहुत बड़ी भूमिका होती है। केवल किताबों का ज्ञान ही शिक्षक न दें बल्कि आजकल समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए भी शिक्षक आगे आए, क्योंकि शिक्षक की भूमिका माता-पिता के बाद बहुत बड़ी भूमिका है। जिनकी बातों पर बच्चा अमल करता है । चेयरमैन श्री सेलपाड़ ने कहा कि देश के अंदर पाश्चात्य संस्कृति हावी होने के कारण हमारे संस्कार और संस्कृति में गिरावट आई है। इसलिए गुरु शिष्य में संस्कार और संस्कृति को तैयार करने के लिए भी अपनी मजबूत भूमिका को आगे लेकर आना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल देश को ही नहीं बल्कि दुनिया को आगे ले जाने में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है। किसी भी देश की यदि नींव मजबूत करनी है तो उस देश के शिक्षक को मजबूत रखना बहुत जरूरी है । भारत देश धर्म गुरु का आदेश है दुनिया ने यहां से बहुत कुछ सीखा है।

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

जींद : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे 24 लाख हड़पे, फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेजे


 जीन्द : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दे फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भेज 24 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सुदकैन कलां निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका जानकार सुरेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर से सामान लेकर अम्बाला कैंट आता जाता रहता है। सुरेश के माध्यम से उसका संपर्क ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत सुभाष नगर महाराजपुर जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी राधेश्याम शर्मा से हुआ। राधेश्याम ने बताया कि उसकी फैक्टरी में अच्छी जान पहचान है और वह नौकरी लगवा सकता है। जिसके चलते फरवरी 2018 में उसने खुद तथा उसकी पत्नी को स्टोर कीपर तथा उसके साले गांव मांडी कलां निवासी दीपक और मनजीत को फायरमैन लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में राधेश्याम ने उनसे 24 लाख रुपये ले लिए और चारों का सलेक्शन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करवाने का आश्वासन दिया। राधेश्याम ने उन्हें ज्‍वाइनिंग लेटर भी भेज दिए।