Breaking

Wednesday, August 5, 2020

500 साल बाद हमारी पीढ़ी है सौभाग्यशाली जो रामलला का घर बनते देखेगी : शुभम जयहिंद हिन्द सेना ने किया भव्य हवन पूजन व बांटे लड्डू

500 साल बाद हमारी पीढ़ी है सौभाग्यशाली जो रामलला का घर बनते देखेगी : शुभम जयहिंद हिन्द सेना ने किया भव्य हवन पूजन व बांटे लड्डू

जींद, 5 अगस्त ( संजय तिरँगाधारी )
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कीं खुशी में हिन्द सेना द्वारा शीतल पूरी समाध में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सामाज के गणमान्य व्यक्ति ने हिस्सा लिया।हवन यज्ञ का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय प्रचारक महाराज मुकेश गिरी जी द्वारा किया गय। हिन्द सेना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कीं 500 वर्षों के बाद हमारी पीढ़ी को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है की हम राममंदिर को बनता देखेंगे। इस मंदिर के निर्माण के लिए पता नहीं किन किन वीरों ने अपनी बलिदानिया दी जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस निर्माण में सबसे ज्यादा उन वीरों का योगदान रहा हैं जिन्होने अपना पूरा जीवन रामल्ला को तपड से उठाकर उन्होने घर पहुचाने में लगा दिया। अगर हम कहे कीं वास्तव आज रामलला अपने अयोध्या वापिस आए हैं तो कोई ताजूब नहीं होगा क्युकी वास्तव में अयोध्या को अपना उतराधिकारी आज मिला हैं जो पीछले 500 सालों से एक तपड़ के नीचे वनवास रूपी समय काट रहे थे। आज पूरे देश में खुशी का माहौल हैं और दीपावली कीं तरह आज के दिन को मनाया जा रहा है। हिन्द सेना संगठन धर्म प्रचार एवं राष्ट्र कीं रक्षा के लिए नियंत्रण सेवा कार्यौ में लगा हुआ हैं। हवन यज्ञ की पूर्ण आहुति स्वामी शक्ति गिरी महाराज जी द्वारा दी गई !हवन यज्ञ के बाद लड्डू बाटे गए। हवन यज्ञ में बिलजेंद्र,राकेश, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुभाष, कोषाध्यक्ष मास्टर जगदीप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसविंदर, महाकाल शाखा अध्यक्ष आशीष, मनोज जयहिंद, मनीष, गुलशन व अन्य संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment