Breaking

Wednesday, August 5, 2020

कारसेवकों ने सांझे किए राम मंदिर के बीते पल कहा-नरवाना के कारसेवको ने सबसे पहले मीरबाकीं की मजार को तोडऩे का मिला था सौभाग्य

कारसेवकों ने सांझे किए राम मंदिर के बीते पल कहा-नरवाना के कारसेवको ने सबसे पहले मीरबाकीं की मजार को तोडऩे का मिला था सौभाग्य

जींद/ नरवाना ( संजय तिरँगाधारी)
    रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में नरवाना क्षेत्र की बजरंग दल इकाई ने कारसेवक अभिनंदन कार्यक्रम किया। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा गैबी साहब मंदिर में हवन यज्ञ किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनोद व मुख्यवक्ता सुदर्शन सिंगला रहे। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह प्रचार प्रमुख सुशील शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के पश्चात नरवाना से कारसेवा में पहुंचे कारसेवकों का अभिनंदन पटका और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर डॉ. विनोद ने कहा की उस समय की विपरीत परिस्थितियों में भी कारसेवकों को बस प्रभु राम का ही ध्यान था। अपने अनुभव में उन्होंने बताया कि जब कारसेवा के लिए बुलावा आया तब वो एमबीबीएस की प्रेक्टिस कर रहे थे मगर जब बुलावा आया तो बीच में ही सब छोड़ कारसेवा के लिए चले गए थे। इसके कारण उन्हें 14 दिन मुरादाबाद की जेल में रहना पड़ा। कारसेवक ओमप्रकाश शर्मा ने अपने जेल के अनुभव में बताया कि कारसेवको के मनोबल को तोडऩे के लिए तत्कालीन मुलायम सरकार ने कारसेवकों पर जेल में तरह तरह की यातनायें दी। उन्होंने कहा कि जेलों में बंद कारसेवकों को न तो समय पर खाना दिया जाता था न ही पानी। वहीं नरेंद्र ग्रोवर को नरवाना के सबसे कम उम्र में अयोध्या जाकर कारसेवा करने का सौभाग्य मिला। कारसेवक सूंदर बाता ने कहा कि उस दौरान बस राम मंदिर का ही जनून था जिसके भरोसे ये सब हुआ। राजेन्द्र कारसेवक ने कहा कि नरवाना के कारसेवको ने सबसे पहले मीरबाकीं की मजार को तोडऩे का सौभाग्य भी मिला, जिस मीरबांकी ने भगवान राम के मंदिर को क्षति पहुंचाई उसकी मजार को नरवाना के कारसेवको के जत्थे ने तोड़ा था। विश्वहिंदू परिषद के प्रदेश सह प्रचार प्रमुख सुशील शास्त्री ने कहा कि नरवाना के गए सभी कारसेवकों पर आज पूरे शहर को गर्व है। उन्होंने कहा कि राम पूरे भारत के गौरव हैं, भारत के गौरवशाली इतिहास में अपनी मर्यादित और न्यायोचित व्यवस्था से आज तक भारत की प्रजा के दिलो पर राज कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब तक सृष्टि है तब तक राम भारत के लोगों के हृदय में भगवान के रूप में विराजमान रहेंगे। अभिनंदन कार्यक्रम के पश्चात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में मोटरसाइकिल यात्रा निकाली। शहर भर में बजरंगी श्रीराम के भजनों पर जमकर थिरके, यात्रा के दौरान पूरा शहर राममय हो गया। इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से रिछपाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, पवन गुप्ता, पवन बेलरखा, कारसेवक अनिल जिंदल, रघुबीर शांडिल्य, राजेश खटकड, प्रमोद श्योकंद, अजय मंगलपुर, बलबीर शास्त्री, जसवंत लोन, प्रदीप बेलरखां, संजय रायका व कमल मोयल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment