कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा बोली, कानून व्यवस्था लाचार, जनता की आवाज लाठियों से दबा रही सरकार
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हरियाणा में जंगल राज कायम है. आज देश में सबसे खराब कानून व्यवस्था हरियाणा में है. हरियाणा में खराब कानून व्यवस्था के मामले में देश के अवल स्थान पर है जबकि प्रदेश में हर रोज अनेकों हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां व महिलाएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही है।
जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है. पिछले दिनों नरवाना में व्यापारी रतन लाल गर्ग कि सिर्फ सिगरेट की डिब्बी के रुपए मांगने पर अपराधियों द्वारा चाकू से हत्या करना, इसी प्रकार अंबाला में 25 साल के युवक की हत्या, रोहतक के सरपंच की हत्या करने के साथ-साथ हर रोज़ प्रदेश में हत्याएं हो गई है. मगर सरकार अपराध को रोकने की बजाए यह सब तमाशा आंख मूंद कर देख रही है।
No comments:
Post a Comment