Breaking

Sunday, August 23, 2020

डॉक्टर साहब को तीन दिन बाद पहनना था सेहरा, कोरोना ने डाल दिया अड़ंगा

डॉक्टर साहब को तीन दिन बाद पहनना था सेहरा, कोरोना ने डाल दिया अड़ंगा

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) सामान्य अस्पताल में मैडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत 28 वर्षीय चिकित्सक ने कोरोना संक्रमण  के चलते एंटीजिन किट से सैंपलिंग करवाई थी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह भी है कि मैडिकल आफिसर की शादी 25 अगस्त को निर्धारित की गई थी।
पॉजिटिव रिपोर्ट ने शादी में अड़ंगा डाल दिया। मैडिकल आफिसर को होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही परिजनों व उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में मैडिकल आफिसर समेत आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें तीन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। जिसके साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 477 तक जा पहुंचा गया है।
अब तक जिले में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दो पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव रही है। 334 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 133 एक्टिव केस है। जिनमें से 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग बाहरी मान रहा है।

No comments:

Post a Comment