बिजली मंत्री रणजीत सिंह और घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की पत्नी भी हुई संक्रमित
पानीपत: हरियाणा सरकार ने मंत्री और विधायक एक-एक करके कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। शनिवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारैंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। कल्याण विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे।
No comments:
Post a Comment