Breaking

Saturday, August 29, 2020

मां कोरोना पॉजिटिव आई तो परिवार के सैंपल लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम, बेटे वकील ने जमकर गाली-गलौज की और टीम को भगाया।


मां कोरोना पॉजिटिव आई तो सैंपल लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम, बेटे वकील ने जमकर गाली-गलौज की और टीम को भगाया।


फतेहाबाद में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। महिला के बेटे ने टीम के साथ जमकर गाली-गलौज की और घर से बाहर निकाल दिया। वह डंडा भी निकाल लाया और पुलिसकर्मियों के साथ होने के बाद भी कोरोना टेस्ट करवाने से साफ मना कर दिया। उसका कहना था कि मर जाउंगा लेकिन टेस्ट नहीं करवाउंगा। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया है।मामला फतेहाबाद के गांव धारसूल का है। कुछ दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। महिला के संक्रमित होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को उसके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लेने पहुंची। टीम के साथ पुलिसकर्मी भी थे। घर में महिला का बेटा वकील मौजूद था।वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। डॉक्टर दिनेश ने उसे प्यार से समझाया कि चुपचाप सैंपल दे दें नहीं तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाएगा। इस पर वकील पलटकर बोला कि मैं मर जाउंगा लेकिन सैंपल नहीं दूंगा। तुम्हारे से जो होता है वो कर लो।आरोपी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर से खदेड़ दिया।काफी बहस के बावजूद उसने सैंपल नहीं दिया और टीम को घर से खदेड़ दिया। वह लाठी निकाल लाया और जोर-जोर से बोलकर गांववालों को भी इकट्ठा कर दिया। बहसबाजी के बाद भी उसने सैंपल नहीं दिया। मजबूरन स्वास्थ्य विभाग की टीम को वापिस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। अब उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment