Breaking

Friday, August 7, 2020

हरियाणा मौसम पूर्वानुमान:- 9 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान गरजचमक व हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावना

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय  हिसार हरियाणा राज्य के लिए मौसम पूर्वानुमान:-

हिसार : मॉनसूनी हवायों का टर्फ का पश्चिमी छोर  जो नीचे की और दक्षिण की तरफ शिफ्ट हुआ था वह अब वापिस उतर की तरफ बढ़ना शुरू हुआ है तथा अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन व कम दबाब के क्षेत्र से आने वाली मॉनसूनी हवायो  तथा साथ ही बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाब का एक और क्षेत्र बनने की संभावना  को देखते हुए हरियाणा राज्य में मॉनसूनी हवायों की सक्रियता  कल 8 अगस्त रात्रि  से बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य  में ज्यादातर क्षेत्रों में  9 अगस्त से 12 अगस्त के दौरान बीच -बीच मे गरजचमक व हवायों के साथ  हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मॉनसूनी हवायों की सक्रियता और अधिक बढ़ने से उत्तरी हरियाणा  के कुछ एक क्षेत्रों में 10 व 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना बन सकती है।

मौसम आधारित कृषि सलाह:-

1.बारीश की  संभावना को देखते हुए  धान की फसलों में सिंचाई रोक ले । 
2. बाजरा, ग्वार आदि खरीफ फसलों में निराई- गुड़ाई कर खरपतवार निकालकर  नमी को संचित करे।
3. नरमा -कपास ,बाजरा, ग्वार आदि  फसलों में जलनिकास का प्रबंध करे तथा ज्यादा देर तक फसलों में पानी खड़ा न रहे दे।  
4. बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा- कपास व अन्य फसलों में  स्प्रे रोक ले। 
5. सब्जियों व फलदार पौधों में भी जलनिकासी का प्रबंध करे तथा विशेषकर  सब्जियों में ज्यादा समय तक पानी  खड़ा न रहने दे। 
6. फलदार पौधे लगाने का उचित समय है इसलिए खेतों में ज्यादा से ज्यादा उत्तम किस्मों के फलदार पौधे लगाएं।

No comments:

Post a Comment