Breaking

Tuesday, August 18, 2020

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में  भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

17अगस्त 2020  दोपहर  के बाद जवाहर नवोदय विधालय खुंगा कोठी (जन्नत की दुनिया) जीन्द में राजा की कोठी के प्रांगण में कई दिनों से चले सफाई अभियान की समाप्ति के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जींद के तहसीलदार डॉ मनोज अहलावत ने विशेष रूप से शिरकत की, और बताया कि पेड़ पौधे हमारी प्रकृति की देन है और स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है, प्लीज हमें इनका करेक्शन करना चाहिए,
जानकारी के अनुसार 
बता दें कि कोरोना काल में लोकडाउन की वजह से  सभी नवोदय विद्यालय में भी छात्र-छात्रों के अवकाश चल रहे थे,आजकल बारीश के मोसम के कारण इसके प्रांगण में काफी घास हो गई थी,और राजा की कोठी पर बहुतायत मात्रा में झाड़ फूस उग गया था,
इस दौरान विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने इसकी सफाई करने का बीड़ा उठाया था जिसमें कि नोसवा टीम कंई दिनों से लगातार जेसीबी से,और स्वयं श्रमदान देकर इसकी सफाई करवा रही थी 
   आज 17अगस्त 2020 को  
 नोसवा के मेहनती सदस्यों ने  काफी सारे पौधे प्रांगण में लगाने हेतू उपलब्ध करवाए जिनमें बोटल,पाम,कदम,सिल्वर ओक,निंबू जाति के पौधे,ओरनामेंटल पौधे, आदि का सभी मोजूदा सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें गोद लिया गया, उनके पालन पोषण की जिम्मेवारी अपने सिर पर ली है। इस आयोजन के दौरान
स्कूल प्राचार्य  श्री डी आर शर्मा,  नोसवा के प्रधान अजीत आर्य, श्रीकृष्ण, उमेद बुरा, मंगल अध्यापक, निर्मल अध्यापक, शिवकुमार कौशिक, विरेन्दर रेढू, महासचिव अमरनाथ किठानाया, राजेश देशवाल, राजेश ढूल, राजेश मैहदिया,व रेखा रानी और भी नोसवा टीम के अन्य सदस्य  मौजूद रहे और
कार्यक्रम में मास्क लगाकर सोसलडडिसटैंसिंग के नियमों का पालन भी किया गया, और कुल मिलाकर 500 पौधे लगाए गए,

No comments:

Post a Comment