Breaking

Friday, August 28, 2020

पीएम अवार्ड 2020 : महेंद्रगढ़ जिला देश के 12 उत्तम जिलों में शामिल

पीएम अवार्ड 2020 : महेंद्रगढ़ जिला देश के 12 उत्तम जिलों में शामिल

महेंद्रगढ़ जिले ने सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं देने व जनशिकायतों के निपटान के मामले में देश के सामनेे उदाहरण पेश किया है। नागरिकों के फीड बैक के आधार पर स्टेज एक को पार कर चुके देश के 12 जिलों के उपायुक्त ने पीएम अवार्ड-2020 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी प्रजेंटेशन दी। उपायुक्त आरके सिंह ने महेंद्रगढ़ जिला की ओर से इस अवार्ड के लिए अपनी प्रेजेंटेशन दी। ये स्क्रीनिंग कमेटी अब इन 12 जिलों में से इस अवार्ड के पहले व दूसरे स्थान का चयन करेगी जिसके लिए डीसी ने पुख्ता तरीके से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी। स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपायुक्त आरके सिंह ने जिलों के सरल केंद्रोंं व सीएससी केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिला में 39 विभागों की 542 प्रकार की सेवाएं व योजनाएं इन केंद्रों के माध्यम से दी जा रही हैं। लगभग 90 फीसदी आवेदनोंं पर सरकार द्वारा तय किए गए समय मेंं सेवाओं का लाभ दिया गया है। ग्रीवेंश रिडरेशल मैकेनिज्म के तहत जिला में सीएम विंडोंं पर आई 8722 शिकायतों का निपटारा किया गया है तथा ट्विटर हैंडल पर 3349 पर शिकायतेंं दूर की हैं। महेंद्रगढ जिला में 400 अटल सेवा केंद्र तथा उपमंडल व तहसील स्तर पर 4 अंत्योदय-सरल केंद्र खोले गए हैं।

No comments:

Post a Comment