Breaking

Saturday, August 8, 2020

दुष्यंत बोले, इस साल के अंत तक एसईटी की हर सिफारिश को आबकारी नीति में कर दिया जाएगा लागू

दुष्यंत बोले, इस साल के अंत तक एसईटी की हर सिफारिश को आबकारी नीति में कर दिया जाएगा लागू

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने के मामले में 'स्पेशल एंक्वाइरी टीम' (एसईटी) ने जो सिफारिशें की हैं उनको हरियाणा की ताजा आबकारी एवं कराधान नीति में पहले ही लागू करने पर कार्रवाई की जा रही है। दिसंबर, 2020 तक इसको लागू कर दिया जाएगा। 
उपमुख्यमंत्री, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, ने शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एसईटी (SET) ने आबकारी विभाग को जो सिफारिशें लागू करने की बात कही है उनमें से एक भी ऐसी सिफारिश नहीं है जिस पर विभाग द्वारा पहले ही कदम न उठाए जा रहे हों।
चाहे डिस्टीलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात हो या शराब लाने वाले वाहन को टै्रक एवं ट्रेस करने की बात अथवा फ्लो-मीटर लगाने की, सभी सिफारिशें विभाग ने इस बार पहले ही आबकारी नीति में कर दी गई हैं जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
दुष्यंत चौटाला ने आबकारी विभाग की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि विभाग में लीकेज को बंद करके पूरी पारदर्शिता लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment