Breaking

Saturday, August 8, 2020

विरोध प्रदर्शन:मांगों काे लेकर तालमेल कमेटी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 5 सितंबर को परिवहन मंत्री से मिलेंगे कर्मचारी

विरोध प्रदर्शन:मांगों काे लेकर तालमेल कमेटी का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 5 सितंबर को परिवहन मंत्री से मिलेंगे कर्मचारी

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी अम्बाला डिपो द्वारा रोडवेज कर्मचारियों की परिवहन मंत्री और उच्चाधिकारियों के द्वारा मांगों की अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन सुबह 11 से 4 बजे तक रहा। प्रदर्शन की अध्यक्षता वीरभान बैनीवाल, जयवीर घनघस, बसंत सैनी, जय ने की, जबकि संचालन महावीर पाई ने किया। तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य इंद्र सिंह बधाना व सर्व कर्मचारी संघ से जिला कैशियर महेश गोयल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
यूनियन नेताओं ने कहा कि 1992 से 2002 के मध्य लगे सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, सभी कर्मचारियों को 5 हजार रुपए जोखिम भत्ता देने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालकों का पे स्केल बढाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने समेत कई मांग शामिल हैं। रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के प्रति परिवहन मंत्री व आलाधिकारी की वादाखिलाफी के विरोध में 5 सितंबर को तालमेल कमेटी का मॉस डेपुटेशन मंत्री से मिलेगा। प्रदर्शन में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव सतपाल राणा, रमेश श्योकंद, रामप्रकाश, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, राममेहर विक्रम, बिंद्र, अनिल, देवेंद्र पाल, सुशील ने संबाेधित किया।

No comments:

Post a Comment