Breaking

Saturday, August 29, 2020

रेवाड़ी : घर से लौटी छात्राओं ने आखिर क्यों डाला इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट पर डेरा

रेवाड़ी : घर से लौटी छात्राओं ने आखिर क्यों डाला इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट पर डेरा 

 रेवाड़ी : शनिवार को मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में भू-विज्ञान की छात्राओं ने हॉस्टल  सुविधा नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर महिला छात्रावास इंचार्ज विशाखा व डॉ. सविता श्योराण मौके पर पहुंची। उन्होंने छात्राओं को रविवार तक हॉस्टल दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्राओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन कर रहीं छात्रा रेखा, निशा, ज्योति व पारूल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूर्व सभी छात्राओं को छात्रावास में कमरे दिए हुए थे। कोरोना संक्रमण के चलते वे सभी अपने घर चली गई थीं। अब 25 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होने पर विश्वविद्यालय में परीक्षाएं देने के लिए आए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें छात्रावास में कमरे नहीं दिए जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें रहने व पढ़ने में परेशानी उठानी पड़ रही हैं। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मीरपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमारी भी मौके पर पहुंच गई थी। महिला छात्रावास इंजार्च विशाखा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि में आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ था। शनिवार को वार्ड को खाली कराकर सैनिटाइज कराया दिया गया है। रविवार को छात्राओं को कमरे दे दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment