Breaking

Saturday, August 29, 2020

40 स्कूटियों से भरे ट्राले से टच हुई हाइटेंशन तारें, तो जानें फिर क्या हुआ

40 स्कूटियों से भरे ट्राले से टच हुई हाइटेंशन तारें, तो जानें फिर क्या हुआ

रेवाड़ी : धारूहेड़ा गांव नंदरामपुर बास के पास हाइटेंशन तारों  के टच होने से स्कूटी से भरे एक ट्रॉला में भीषण आग लग गई। आग के कारण ट्रॉला के साथ-साथ उसमें रखी दर्जनों स्कूटी भी जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया, जिससे कुछ स्कूटी जलने से बच भी गई। जानकारी के अनुसार नागालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक ट्रॉला राजस्थान के ओद्योगिक क्षेत्र खुशखेड़ा स्थित एक ऑटो मोबाइल कंपनी से स्कूटी भरकर चला था। ट्रॉला में करीब 40 स्कूटी थी। रास्ते में धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास के समीप ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों के टच होने से पहले जिंगारी निकली और फिर ट्रॉला में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रॉला धूं-धूं कर जलने लगा। चालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रॉला में रखी करीब 20 से ज्यादा स्कूटी खाक हो चुकी थी। इसके साथ ही ट्रॉला का एक हिस्सा भी पूरी तरह जल गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment