Breaking

Tuesday, August 25, 2020

हादसे से नहीं लिया सबक:एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण में हादसे के बाद भी लापरवाही, निर्माण के नीचे बेरिकेडिंग तक नहीं

हादसे से नहीं लिया सबक:एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण में हादसे के बाद भी लापरवाही, निर्माण के नीचे बेरिकेडिंग तक नहीं



गुड़गांव में दो दिन पहले हुए हादसे के बाद भी निर्माण करने वाली कंपनी नहीं हुई सचेत


गुरुग्राम : गत शनिवार की रात को सुभाष चौक के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का हिस्सा गिरने के बाद भी निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही कम नहीं हुई हैं। जिस स्थिति में हादसा हुआ, ठीक उसी तरह की स्थिति में 25 किलोमीटर तक 4 स्थानों पर एलिवेटिड फ्लाई ओवर निर्माण चल रहा है, लेकिन यहां बेरिकेडिंग तक नहीं की गई है।
एनएचएआई दिल्ली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि सोहना रोड पर जायजा लेकर कंपनी को बेरिकेडिंग नहीं किए गए स्थानों पर बेरिकेडिंग करवाई जाएगी। लापरवाही करने पर कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment