Breaking

Tuesday, August 25, 2020

मौसम विभाग ने फिर की बड़ी भविष्यवाणी

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय  हिसार


हिसार :  हरियाणा राज्य में मॉनसून पीरियड (1जून से 24 अगस्त) तक भारत मौसम विज्ञान विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक (1जून से 24 अगस्त) सामान्य से 2% अधिक बारिश  हुई है। इस दौरान राज्य में सामान्य बारिश 336.4 मिलीमीटर की जगह 342.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। 

मौसम पूर्वानुमान:-

मॉनसूनी हवायों का टर्फ अब सामान्य सिथति में होने तथा बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र जो अगले दो दिन में और अधिक एक्टिव होने तथा  एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान  व इसके साथ लगते क्षेत्रों में बनने से संभावित पूर्वी हवाये चलने तथा अरब सागर से नमी वाली दक्षिणपश्चिमी हवाये आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 25 अगस्त रात्रि से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य में  26 अगस्त से 29 अगस्त के दौरान ज बीच- बीच  में  ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवायों व गरज चमक  के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना  है ।  

🌧️🌧️ डॉ मदन खीचड़ , विभागाध्यक्ष, 
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

No comments:

Post a Comment