Breaking

Sunday, September 13, 2020

भिवानी:औद्योगिक सेक्टर 21 की खाली भूमि पर बनेगा पार्क


भिवानी:औद्योगिक सेक्टर 21 की खाली भूमि पर बनेगा पार्क

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-21 में खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों ने कथित रूप से अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और सामग्री को जब्त कर लिया था। अब इस जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा।

विधायक ने बताया कि कुछ दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र, विकास नगर व कीर्ति नगर के मौजिज व्यक्ति उक्त जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर उनसे मिले थे और उन्होंने लाेगों को भरोसा दिलाया था कि जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि उक्त जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। प्रस्ताव पास होते ही जमीन पर पार्क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। पार्क बनने से उक्त तीनों कॉलोनियों के निवासियों को लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment