Breaking

Showing posts with label haryana bulleti news. Show all posts
Showing posts with label haryana bulleti news. Show all posts

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का, तो दो गोहाना के युवक भी शामिल 



चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट में गाड़ियां तोड़ने के बाद फायरिंग कर भागने वाले गिरफ्तार आरोपित हरियाणा हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हैं। हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हाईवे पर लोगों की गाड़ियां गन प्वाइंट पर रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। मलोया थाना पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित राज कुमार उर्फ काकू के पास कंट्री मेड पिस्टल, मुकेश उर्फ गुल्लू के पास से एक देसी कट्टा, मोनू उर्फ मोरादी के पास से एक देसी कट्टा और आरोपित अभिषेक के पास से एक तलवार बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के निवासी 24 वर्षीय राज कुमार उर्फ काकू, सेक्टर-25 के रहने वाले 23 वर्षीय अभिषेक, हरियाणा के रोहतक के 24 वर्षीय मानू उर्फ मारोदी, सोनीपत के गोहाना के 25 वर्षीय मुकेश उर्फ गुल्लू और गोहाना के हर्षदीप उर्फ माेनू के रूप में हुई है।  
चंडीगढ़ पुलिस की टीम आरोपितों को लेकर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में छापामारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी होने के साथ कई जघन्य केसों में बड़ा खुलासा भी हो सकता है। बता दे कि आरोपित माेनू उर्फ मारोदी के उपर हत्या, हत्या का प्रयास, लट, स्नैचिंग जैसी कुल मिलाकर 20 केस दर्ज हैं। इसके साथ आरोपित राज कुमार उर्फ काकू पर भी सेक्टर-39 थाना में हत्या का मामला दर्ज है। हालांकि, इस केस में राज कुमार को जमानत मिल गई थी। इसके अलावा आरोपित अभिषेक पर सेक्टर-24 और 11 में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपित मुकेश के खिलाफ हरियाणा के गोहाना में लड़ाई झगड़े काे लेकर केस दर्ज है। 
बता दें 8 अप्रैल को सेक्टर-38 वेस्ट में कार सवार पांच आरोपितों ने दो गाड़ियों का शीशे तोड़े थे। आसपास के लोगों के बाहर आकर शोर मचाने पर आरोपित बचाव हवाई फायरिंग कर भाग गए थे। हालांकि, सभी आरोपित वारदात करने के बाद भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर से फुटेज के आधार पर आरोपितों को दबोच लिया है।
April 13, 2021

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस

-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) बैसाखी का त्योहार एवं तीसरी पातशाही गुरू अमरदास का गुरुगद्दी दिवस मंगलवार को जिलेभर में खालसा साजना दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दिवान सजाए गए। जिनमें गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भाई हरदीप सिंह व कर्मजीत सिंह तथा करनाल से आए भाई बलविंदर सिंह के रागी जत्थे ने सिंह सभा गुरुद्वारा रेलवे जंक्शन पर भाई संतोख सिंह व जसवंत सिंह, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर साहिब में भाई काश्मीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड में भाई गुरदित्त सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी शब्द गायन कि गए तथा गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब में करनाल से आए भाई अमृतपाल सिंह दरड़ ने अपने कथा प्रवचनों में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा मुगलों के साथ हुए युद्धों में उनकी वीरता के किस्से सुनाए व खालसा पंथ की स्थापना का महत्व बताया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को आज ही के दिन पांच प्यारों को अमृतपान छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी।  समाज से भेदभाव खत्म करने के प्रयासों में सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का बड़ा योगदान है। वो आध्यात्मिक चिंतक तो थे ही साथ उन्होंने समाज को विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचाने का काम किया। इस मौके पर हैड ग्रंथी गुरविंदर सिंह रत्तक, डा. हरपाल आनंद, रणजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, मेजर सिंह, प्रीतम सिंह, जगतार सिंह, पूर्ण सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, शोभा सिंह, सतनाम सिंह व अशोक उपस्थित थे।

Wednesday, October 7, 2020

October 07, 2020

एजुकेशन:महरौली रोड आईटीआई संस्थान में 27 ट्रेड की सीटों के लिए मिले 2128 आवेदन, पहली मेरिट सूची बुधवार को जारी की जाएगी

एजुकेशन:महरौली रोड आईटीआई संस्थान में 27 ट्रेड की सीटों के लिए मिले 2128 आवेदन, पहली मेरिट सूची बुधवार को जारी की जाएगी


गुड़गांव के सबसे बड़े आईटीआई संस्थान महरौली रोड में 2020-21 के तहत दाखिले के लिए 27 ट्रेड में 2,128 आवेदन आए हैं। आईटीआई की पहली मेरिट सूची बुधवार को जारी की जाएगी। जिसके तहत 13 अक्टूबर तक दाखिले दिए जाएंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर को और तीसरी मेरिट लिस्ट 24 अक्टूबर को जारी की जानी है।

आगामी 4 नवंबर से पहले आईटीआई में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी जाएगी। छात्र ऑनलाइन कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट के माध्यम से मेरिट सूची देख सकेंगे। पहली सूची में शामिल छात्रों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य ऑनलाइन आठ अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके बाद छात्र 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे।

Sunday, September 20, 2020

September 20, 2020

शिक्षा विभाग का नया सर्वे:कल से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी डाउट्स क्लियर करने आ सकेंगे स्कूल, सरकारी स्कूल खाेलने के पक्ष में 1.14 लाख अभिभावक, 22 हजार नहीं

शिक्षा विभाग का नया सर्वे:कल से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी डाउट्स क्लियर करने आ सकेंगे स्कूल, सरकारी स्कूल खाेलने के पक्ष में 1.14 लाख अभिभावक, 22 हजार नहीं

ये है  जिला वाइज सर्वे की रिपोर्ट;-


चंडीगढ़ : कोरोना के कारण पिछले 6 माह से बंद राजकीय व प्राइवेट स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने सर्वे कराया है। इसमें 1.46 लाख अभिभावकों से संपर्क किया गया। इनमें से 1.36 लाख ने अपना रिस्पांस दिया है। इसमें से 1.14 लाख अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, जबकि 22 हजार अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं।
वे अपने बच्चों को कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए स्कूल नहीं भेजना चाहते। अबकी बार शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के अभिभावकों को भी सर्वे में शामिल किया है। इसमें 9751 अभिभावकों से बात की गई, इनमें से 7060 अपने बच्चों को स्कूल भेजने के इच्छुक हैं, जबकि 2591 ने मना कर दिया है। वहीं, कल से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे डाउट्स क्लियर करने आ सकेंगे।

*ये है जिला वाइज सर्वे की रिपोर्ट*

प्राइवेट स्कूलों में भी अभिभावकों ने दी राय
शिक्षा विभाग के अनुसार सर्वे में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अभिभावकों ने भी अपनी राय दी है। इसमें 7060 अभिभावकों ने कहा है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हैं, जिनका प्रतिशत 73 है, जबकि 2591 अभिभावक स्कूल में बच्चे भेजने को राजी नहीं हैं। यानी 27 फीसदी बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते। करनाल में सबसे अधिक 2738, चरखी दादरी में 1768, झज्जर में 1071 अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हो गए हैं।

*अभिभावकों की मर्जी जरूरी*

स्कूल 21 सितंबर से नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों की स्वीकृति के बाद स्वेच्छा से आने की इजाजत प्रदान कर दी है। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश 21 सितंबर से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगे। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलाें में आदेश जारी कर दिए हैं।
कक्षाएं लगाने पर निर्णय नहीं
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सरकार ने कक्षाएं लगाने का निर्णय नहीं लिया है। केवल डाउट्स क्लियर करने के लिए अनुमति दी है। संभावना है कि अक्टूबर में बोर्ड की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग द्वारा बनाई वीडियो सभी स्टूडेंट्स को मुहैया कराई जाएगी।
September 20, 2020

मरम्मत व नवीनीकरण कार्य:हरियाणा की 63 सड़कों के कायाकल्प से गांवों में होगा सफर सुहाना : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

मरम्मत व नवीनीकरण कार्य:हरियाणा की 63 सड़कों के कायाकल्प से गांवों में होगा सफर सुहाना : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला


चंडीगढ़ : हरियाणा में जल्द सड़कों के जाल को और मजबूती मिलेगी क्योंकि प्रदेश सरकार ग्रामीण आंचल में सड़कों का कायाकल्प करने जा रही है। लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग द्वारा नाबोर्ड के सहयोग से 183 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश की 63 सड़कों का मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के 16 जिलों में 63 सड़कों को बेहतर बनाकर मुसाफिरों का सफर सुहाना किया जाएगा। वित्त वर्ष 2020-21 में लोक निर्माण द्वारा सोनीपत में 35 करोड़ रुपए की राशि से 10 सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाएगा तथा करीब सात करोड़ रुपए की लागत से दाे सड़काें का पुनर्निर्माण होगा।
वहीं फतेहाबाद में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से जिले की सात सड़कों का मरम्मत कार्य होगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि रोहतक जिले में 25 करोड़ रुपए की राशि से छह सड़कों का मरम्मत कार्य होगा। झज्जर जिला में 1.41 करोड़ रुपए की लागत से एक सड़क का पुनर्निर्माण और करीब 6 करोड़ की लागत से चार सड़कों की मरम्मत कर उसे बेहतर बनाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि करनाल जिला में 12 करोड़ रुपए, भिवानी में करीब 37 करोड़ रुपए और कैथल में 21 करोड़ रुपए की राशि से तीनों जिलों में पांच-पांच सड़कों की मरम्मत होगी। इनके अलावा हिसार जिला में करीब 7 करोड़ रुपए, पानीपत में करीब 9 करोड़ रुपए, यमुनानगर में 6 करोड़ रुपए व पंचकूला में 9 करोड़ रुपए की लागत से चारों जिलों में तीन-तीन सड़कें मरम्मत कर सुधारी जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार सिरसा जिला में 9 करोड़ रुपए खर्च कर दो सड़कों का मरम्मत कार्य करवाएगी। वहीं यमुनानगर में 1.28 करोड़ रुपए, पलवल में 2.73 करोड़ रुपए, जींद में करीब तीन करोड़ रुपए व अम्बाला में 1.21 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इन चारों जिलों में एक-एक सड़क का मरम्मत कार्य करवाते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

ज्योतिसर:घराड़सी में दादा खेड़ा पर पार्क निर्माण फिर शुरू

ज्योतिसर:घराड़सी में दादा खेड़ा पर पार्क निर्माण फिर शुरू

घराड़सी | पार्क निर्माण का कार्य फिर से शुरू करवाने पहुंचा पुलिस बल।

शनिवार पुलिस की उपस्थिति में गांव घराडसी मे दादा खेड़ा पर निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया। 8 सितंबर को दादा खेड़ा के निर्माण कार्य वाली जगह पर भैंस का मृत कटड़ा दबाने की घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति के चलते दादा खेड़ा पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था। गांव घराड़सी के सरपंच राजेंद्र सिंह द्वारा इस कार्य को शुरू करने के लिए प्रशासन से पुलिस प्रोटक्शन की मांग की थी।
इसके बाद शनिवार को पुलिस ने गांव घराड़सी पहुंचकर निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवा दिया है। इस कार्य के लिए जयवीर रंगा नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया। जिनकी देखरेख में पुलिस बल घराड़सी गांव पहुंचा जिसके बाद पार्क निर्माण का कार्य दोबारा शुरू हुआ है। ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया गांव घराड़सी में दादा खेड़ा के साथ लगती पंचायती जमीन से पिछले दिनों पंचायत द्वारा नाजायज कब्जा हटाया गए थे।
इस जमीन को दादा खेड़ा के साथ मिलाकर चारदीवारी व पार्क निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन कुछ लोगों ने यहां पर भैंस कटरा दबाकर इस निर्माण को रोकने का प्रयास किया। जिनमें से दो महिलाओं और एक पुरुष पर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के तहत केस दर्ज किया था। तब से यहां पर निर्माण कार्य रुका हुआ था। पंचायत ने तनावपूर्ण स्थिति के चलते दोबारा निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा था। इसके चलते आज यहां पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार जयवीर रंगा बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पहुंचे और निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाया गया।
September 13, 2020

भिवानी:औद्योगिक सेक्टर 21 की खाली भूमि पर बनेगा पार्क


भिवानी:औद्योगिक सेक्टर 21 की खाली भूमि पर बनेगा पार्क

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-21 में खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों ने कथित रूप से अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और सामग्री को जब्त कर लिया था। अब इस जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा।

विधायक ने बताया कि कुछ दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र, विकास नगर व कीर्ति नगर के मौजिज व्यक्ति उक्त जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर उनसे मिले थे और उन्होंने लाेगों को भरोसा दिलाया था कि जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि उक्त जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। प्रस्ताव पास होते ही जमीन पर पार्क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। पार्क बनने से उक्त तीनों कॉलोनियों के निवासियों को लाभ मिलेगा।
September 13, 2020

कैथल:सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही धोखधड़ी, बदल लें पासवर्ड: एसपी


कैथल:सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही धोखधड़ी, बदल लें पासवर्ड: एसपी

सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके धोखाधड़ी करते हुए रुपए हड़पने वालों से बचने के लिए जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आरोपी सोशल मीडिया एकाउंट पर बने मित्रों के पास खुद को मुश्किल में फंसा होने की बात कहते हैं और बोलते हैं कि जल्द ही रुपए वापस कर दूंगा। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि इस प्रकार के अपराधी उन लोगों का फायदा जरूर उठाते हैं जिन लोगों ने आज तक अपनी सोशल मीडिया आईडी का पासवर्ड भी चेंज नहीं किया और अपना जो पासवर्ड रखा है या तो मोबाइल नंबर या तो अपना नाम या तो 12345 इत्यादि रखा है। बहुत सारे लोगों को तो यह भी पता नहीं होता कि उनका पासवर्ड क्या है। इसलिए सबसे पहले सभी अपनी आईडी का पासवर्ड चेंज कर लें तथा अपने अकांउट का स्ट्रांग पासवर्ड रखें।

एसपी ने कहा कि अपने पासवर्ड के अंदर स्पेशल कैरेक्टर शब्दो का प्रयोग अवश्य करें। सभी को अलग-अलग से चैट करके उनको मैसेज करेंगे कि मेरा एक्सीडेंट हो चुका है या मेरे घर में कोई बीमार है या मैं हॉस्पिटल में हूं और मुझे इमरजेंसी में कुछ पैसो की जरूरत है और जिस आदमी को ये मैसेज जाएगा, अगर वह आपका अच्छा दोस्त हुआ तो कई बार वह बिना आप को फोन किए जाने अनजाने में वह राशि उनके द्वारा बताए गए किसी खाते में या पेटीएम में डाल देगा और बाद में उसको पता लगेगा कि वह तो ठगी का शिकार हो चुका है।

एसपी ने बताया कि कई बार अपराधी आपकी प्रोफाइल के फोटो की कॉपी करके आपके नाम से एक और आईडी सोशल मीडिया पर बना लेता है तथा आपके ही दोस्तों को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजता है। आपके बहुत सारे दोस्त जाने अनजाने में उस आईडी को आपकी आईडी समझ कर दोबारा फ्रैंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं तथा उसके दोस्त बन जाते है और फिर दोबारा ठगी का शिकार हो सकते हैं।

अगर आपकी आईडी हैक हो चुकी है और आप उसको प्रयोग कर पा रहे हैं तो आप सबसे पहले उसकी सेटिंग में जाकर रिकवरी ईमेल और रिकवरी मोबाइल नंबर को बदल दे तथा अपना पासवर्ड बदल कर स्ट्रांग पासवर्ड रखें। एसपी ने बताया कि अगर आपकी आईडी हैक हो चुकी है और उसका रिकवरी ईमेल रिकवरी मोबाइल नंबर भी बदला जा चुका है और आप उसको प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं तब आपको तुरंत उसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाना या नजदीकी साइबर सेल में जाकर करें।