Breaking

Saturday, September 12, 2020

सिरसा : किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया

सिरसा : किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया

सिरसा :पिपली में किसानों व आढ़तियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध स्वरूप शुक्रवार को लघु सचिवालय में धरना दे रहे किसानों  ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया। इस दौरान पिछले 3 माह से धरने पर बैठे सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकाले गए पीटीआई शिक्षक  भी घेराव में शामिल हुए। 
किसानों के घेराव को देखते हुए दुष्यंत चौटाला के आवास के बाहर पहले ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव व डीएसपी आर्यन चौधरी भी दल बल के साथ पहुंच गए। इस अवसर पर किसान नेता विकल पचार ने पीपली में किसानों आढ़तियों पर हुई लाठीचार्ज के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कहा कि अगर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वास्तव में किसानों के सच्चे हितैषी है और उनकी पीड़ा को समझते हैं तो तुरंत प्रभाव से सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment