डॉ भोला ने किया HR33 सैलून का उद्घाटन
जींद, 10 सितंबर ( संजय तिरँगाधारी ) आज तक आपने एचआर-33 को किसी गाड़ी के नंबर पर लिखा देखा होगा पर क्या कभी आपने ऐसा कभी सोचा भी था कि इस नंबर का प्रयोग एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के नाम के प्रयोग को लेकर किया जाएगा। ऐसी ही अनूठी सोच को लेकर सफीदों में तेजवीर सिंह ने एचआर-33 हेयर सैलून से दुकान खोली है। इस अजीब नाम से दुकान के उद्घाटन को लेकर जब नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला के पास निमंत्रण आया तो वो भी खुद को नहीं रोक सके। डा. भोला ने दुकान पर पहुंच कर एचआर-33 सैलून का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब दुकान का नाम सुना तो बहुत अचंभा हुआ। जब उन्होंने दुकान पर व्यवस्थाओं को देखा तो यहां कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर उपाय पहले किए जाने का प्रबंध किया गया। दुकान संचालक राममेहर सिंह, तेजवीर ने बताया कि सैलून में आने वाले को हेयर, ब्यूटी और स्किन से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध होगी। हाथ धुलवाने, सेनेटाइजेशन, अलग से तोलिये व मास्क का प्रबंध किया गया है। सैलून में आने वाले हर ग्राहक की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर अमन शर्मा, मनजीत शर्मा, अली, अमित, प्रेम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment