रोष:बर्खास्त पीटीआई का धरना 87वें दिन भी रहा जारी
कुरुक्षेत्र : 1983 पीटीआई व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का लघु सचिवालय के सामने चल रहा धरना बुधवार को 87वें दिन भी जारी रहा। सबसे पहले चार सदस्य सरोज, कमला, सुभाष और श्याम सुंदर क्रमिक अनशन पर बैठे। बर्खास्त पीटीआई ने मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समिति के जिला प्रधान रणधीर सैनी ने कहा कि सरकार ने षड्यंत्र रचकर पीटीआई को बर्खास्त किया है।
उन्होंने कहा कि जब तक बर्खास्त पीटीआई का रोजगार बहाल नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। बुधवार को धरने पर सर्व कर्मचारी संघ, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पेंशन बहाली संघ, बिजली विभाग व अन्य संगठनों के सदस्यों ने पहुंचकर समर्थन दिया। धरना देने वालों में उर्वशी, ममता, निर्मला, उषा, नीरज, मनोज पांचाल, नरेंद्र, प्रवीण कुमार, सुखविंदर, बलजिंदर और जोगिंद्र राणा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment