जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में शिफ्ट, इंद्री विधायक भी अस्पताल में भर्ती
जींद : (गौतम सत्यराज ) हरियाणा में कोरोना का प्रकोप कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है अब जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा को गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया है। दो दिन पहले कोरोना पॉजटिव पाए गए थे। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे । कोरोना पॉजटिव आने के बाद विधायक ने अपने आप को घर में ही आइसोलेट किया हुआ था।
जानकारी के अनुसार बुखार न उतरने की वजह से मेदांता शिफ्ट किया गया है। वे बुधबार को एम्बुलेंस में अपने घर से मेदांता के लिए रवाना है। वहीं इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप भी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे ।
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर असीम गोयल, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल के सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा सहित सिविल सचिवालय व विधानसभा के दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment