Breaking

Friday, October 9, 2020

बॉक्सर अमित पंघाल समेत 16 खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे

बॉक्सर अमित पंघाल समेत 16 खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे


चंडीगढ़ : ओलंपिक की तैयारियों के लिए 16 सदस्यीय बॉक्सरों के दल को इटली और फ्रांस में तैयारियों के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। इन खिलाड़ियों में 10 पुरुष, छह महिला बॉक्सर है। खेल मंत्रालय की तरफ से एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से इनको 52 दिन के लिए इटली और फ्रांस भेजा जा रहा है। 
अमित पंघाल, कविंदर बिष्ट, हुसामुद्दीन, शिव थापा, आशीष कुमार, बृजेश यादव, सुमित सांगवान, संजीत, सतीश कुमार, साक्षी, मनीषा, सोनिया लाठेर, सिमरनजीत कौर, लवलीना व पूजा रानी सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जाएगा। 
इन सभी वाॅक्सरों को 10 अक्टूबर तक एनआईएस पटियाला पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां उनका पहला कोविड टेस्ट होगा। 15 अक्टूबर को टीम इटली रवाना होगी इन सभी की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही अनुमति मिलेगी।

No comments:

Post a Comment