हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया, वेबसाइट पर डाला
भिवानी : शिक्षकों और विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम जारी होने का इंतजार था। अब यह इंतजार पूरा हो गया है। हरियाणा में कोरोना महामारी फैलने की वजह से अभी तक स्कूल सही तरीके से नहीं लग पाये है हालांकि सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था बेशक की है। इस व्यवस्था के बाद छात्रों की कक्षाएं घर पर बैठकर आनलाइन लगाई जा रही है। बच्चाें को डाउट क्लास के लिए ही स्कूल में आने की अनुमति है।
अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बच्चों के लिए खुश खबरी लेकर आया है बच्चों के सिलेबस अब 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। बोर्ड चैयरमेन डा. जंगबीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बच्चों की शिक्षा पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। इस बात को देखते हुए बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस 30 प्रतिशत कम कर दिया है।
बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि बच्चों व अध्यापकों को दिक्कत न हो इसलिए सिलबेस बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को भी बताया जा रहा है कि वे हटाए हुए सिलेबस के हिसाब से ही बच्चों को पढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment