Breaking

Sunday, October 4, 2020

बची जान:मोबाइल चलाने से टोका तो छोटी बहन ने नहर में लगाई छलांग, दूसरी ओर खड़े बच्चे ने शोर मचाया फिर उसके पिता ने नहर पार कर किशोरी को बचाया

बची जान:मोबाइल चलाने से टोका तो छोटी बहन ने नहर में लगाई छलांग, दूसरी ओर खड़े बच्चे ने शोर मचाया फिर उसके पिता ने नहर पार कर किशोरी को बचाया

बच्ची को बचाने वाले दिनेश
जान बचाने वाले दिनेश बोले- एक महिला बार को बचाने में रहा था विफल, इस बार बचाने की ठान ली थी

भाई ने मोबाइल चलाने से टोका तो छोटी बहन ने बाडीमाजरा पुल समीप पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। इसी दौरान नहर के दूसरी ओर मंदिर आए बच्चे की डूबती किशोरी पर नजर पड़ गई और शोर मचा दिया। बच्चे का पिता तुरंत नहर में कूद गया और 50 सेकंड में तैरकर नहर पार कर किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। विष्णुनगर निवासी महिला ने बताया कि 15 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है, जिसे घर पर ज्यादा मोबाइल चलाने पर उसके भाई ने टोका था। इसी बीच वह घर से निकल गई। इसके बाद फोन आया कि बेटी ने नहर में छलांग लगा दी थी, जिसे बचा लिया गया है।

नहर के बीच दो बार सांस टूटी, पर हार नहीं मानी

डूबती किशोरी को नहर से सुरक्षित बाहर निकालने वाले दिनेश ने बताया कि बाडीमाजरा पुल के दूसरी तरफ मंदिर गए थे। जहां उसके 8 साल के बेटे कार्तिक ने किशोरी को नहर में डूबते देख लिया। कार्तिक के शोर मचाने पर नहर में डूबती किशोरी को देख वह नजर में कूद गया। नहर पार कर वहां पहुंचे, जहां किशोरी डूब रही थी। इस बीच उनकी खुद की दो बार सांस टूटी। लेकिन इससे पहले भी नहर में डूबती एक महिला को बचाने में वह विफल रहे थे, इसलिए इस बार किशोरी को बचाने की ठान कर ही नजर में कूदे थे और बचाकर रहे।

No comments:

Post a Comment