Breaking

Wednesday, November 4, 2020

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज


जींद : अलेवा पुलिस ने डिप्टी मैनेजर नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले की जांच हिसार की एसटीएफ की स्पेशल टीम कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर वासु पवार डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच आफिस सेकेंड फलोर 26 पूसा रोड़ करोल बाग न्यू मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली ने बताया कि एक गैंग द्वारा कैंसर, दिल का रोग व गुर्दे के रोग से ग्रस्त लोगों की पहचान की जा रही है। इस गैंग में हिसार की धर्मखेड़ी निवासी सुनील, हरि नगर नरवाना निवासी सलीम व कैथल के किठाना निवासी मनोज शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त गैंग के लोगों द्वारा बीमारी से ग्रस्त लोग जो बीमारी के कारण अंतिम सांस लेने के करीब होने वाले की पहचान की जा रही थी। गैंग के लोगों द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर रोगी के परिवार के लोगों से संपर्क कर भरोसे में लेकर पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे है। इसके बाद ऐसे लोग बीमारी से ग्रस्त लोागों का विभिन्न इंशयोरेंस कंपनियों के माध्यम से बीमा कराते थे। कंपनी ने इसकी भनक लगने के  बाद अपने स्तर पर इसकी जानकारी लेने के बाद पता चला कि इस गैंग में शामिल लोगों  द्वारा पुलिस, डाक्टरों व वकीलों के माध्यम से घातक बीमारी से हुई मौत को सड़क दुर्घटना या किसी अन्य बीमारी से मौत के कागजात तैयार कराते है। फ र्जी कागजात तैयार करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के परिवार के लोगों के साथ मिलकर बीमे के रूपए हड़प रहे है।  पुलिस ने डिप्टी मैनेजर हेल्थ एंड पीए इंवेस्टिगेशन एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी नई दिल्ली की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ घातक बीमारी से ग्रस्त लोगों का बीमा करवा बीमे के रूपए हड़पने का केस दर्ज किया है।


No comments:

Post a Comment