Breaking

Saturday, December 12, 2020

हरियाणा के मशहूर कलाकार करेंगे एक रुपया -एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरूआत : शुभम जयहिंद

जींद शिक्षा भवन का भूमि पूजन एवं एक रुपया-एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं कि जाएगी शुरुआत 

:11तीर्थों कीं मिट्टी द्वारा किया जाएगा भूमि पूजन, हरियाणा के मशहूर कलाकार करेंगे एक रुपया -एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरआत 

जींद : जींद शिक्षा सहयोग समिति जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए जींद शिक्षा भवन का निर्माण करने जा रही हैं जिसमें जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए वर्ग चलाए जाया करेंगे। संस्था के चेयरमैन शुभम जयहिंद द्वारा बताया गया कीं  जींद शिक्षा भवन का भूमि पूजन एक जनवरी को नए साल वाले दिन किया जाएगा। इस शिक्षा के मंदिर का भूमि पूजन 11 तीर्थों कीं मिट्टी से किया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान एक रुपया-एक ईंट शिक्षा के नाम अभियान कीं शुरुआत कीं जाएगी जो कीं हरियाणा के मशहूर कलाकार  गगन हरियाणवी करेंगे। इस मुहिम से समाज के बड़े -बड़े उध्योगपतियों, समाज सेवी, अधिकारीयो एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा । जींद शहर में ऐसा भवन पहली बार बनने जा रहा हैं जो जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए बड़े स्तर पर कार्य करेगा । जींद शिक्षा सहयोग समिति पिछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवा रही हैं। संस्थान  अभी 500 से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर चुका हैं। 

No comments:

Post a Comment